जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे से हरारे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, दरअसल बात यह है कि, अगर श्रीलंका की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होती है तो फिर श्रीलंका यह सीरीज जीत जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अगर इस मुकाबले को जिम्बाब्वे हार जाएगी और मुकाबले में मिली हार के साथ ही सीरीज भी जिम्बाब्वे के हाथों से निकल जाएगी।
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए खेल प्रेमियों के पास कई तरह के सवाल हैं। सभी खेल प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले में कुल कितना रन बन सकता है? कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे और मुकाबले में किस टीम को जीत मिल सकती है। इसके साथ ही मुकाबले के दौरान मौसम का हाल क्या होगा और पिच किस टीम के लिए मददगार साबित होगी।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुल कितने रन बन सकते हैं। कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे और किस टीम को इस मुकाबले में शानदार जीत मिल सकती है। इसके साथ ही मुकाले के दौरान हरारे का मौसम कैसे बर्ताव करेगा और पिच दोनों ही टीमों में से किस टीम को मदद करेगी। साथ ही हम आपको बताएंगे कि, टी20आई में दोनों ही टीमों के बीच क्या समीकरण है।
Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I पिच रिपोर्ट
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे के मैदान में खेला जाएगा। हरारे का मैदान अपनी स्लो विकेट के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इस मैदान में बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद माना जाता है और समय के साथ ही पिच स्लो हो जाती है।
पिच के इसी व्यवहार की वजह से यहाँ पर पहले बल्लेबाजी करना सही माना जाता है। इस मैदान में वही खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे जो खिलाड़ी स्पिनर्स को अच्छे से खेलने में सफल होते हैं। हालांकि मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ ओवरों तक मदद मौजूद रहती है और साइड से मैदान के खुले होने की वजह से हवा में बॉल लहराती है।
अगर मैदान के आकड़ों की बात करें तो इस मैदान में कुल 68 टी20आई मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 मर्तबा टीमों को शानदार जीत मिली है। वहीं 29 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत दर्ज की है। वहीं 2 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया है। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों के द्वारा बनाया गया औसत स्कोर 152 रन है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन है।

Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I वेदर रिपोर्ट
अगर बात करें जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान हरारे के मौसम के मिजाज की तो मौसम खुशनुमा रहेगा। मैच के दिन बारिश की संभावना करीब 10 प्रतिशत है और इसके साथ ही हवाओं के रफ्तार की बात करें तो मुकाबले के दिन 16 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं हवा में उपस्थित नमी की मात्रा की बात करें तो मुकाबले के दिन नमी की मात्रा करीब 18 प्रतिशत रहेगी।
- बारिश की संभावना – 10 प्रतिशत
- हवाओं की रफ्तार – 16 किमी/घंटे
- हवा में नमी की मात्रा – 18 प्रतिशत
Zimbabwe vs Sri Lanka हेड टू हेड टी20आई
अगर बात करें टी20आई क्रिकेट में खेले गए जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) मुकाबलों की तो इन मुकाबलों में श्रीलंका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक में कुल 7 मैच खेले गए हैं। इस दौरान श्रीलंका की टीम को 6 मैचों में शानदार जीत मिली है तो वहीं एक मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम को जीत मिली है।

Zimbabwe vs Sri Lanka, T20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
डायोन मायर्स, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, टोनी मुनयोंगा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेन्डा मापोसा, ब्रैड इवांस, तादिवानाशे मारुमानी, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स
Zimbabwe vs Sri Lanka, T20I सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिल मिशारा, दुशान हेमंथा, विशेन हलंबेज और कामिंडु मेंडिस।
Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे – ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमानी (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्रैड इवांस, टिनोटेन्डा मापोसा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी
श्रीलंका – पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा
Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I प्लेयर्स टू वॉच
बल्लेबाज
ब्रायन बेनेट – 30+ स्कोर
सिकंदर रजा – 30+ स्कोर
सीन विलियम्स – 30+ स्कोर
पथुम निसांका – 30+ स्कोर
कमिंदु मेंडिस – 30+ स्कोर
कुसल मेंडिस – 30+ स्कोर
गेंदबाज
रिचर्ड नगारवा – 2+ विकेट
ब्लेसिंग मुजरबानी – 2+ विकेट
दुष्मंथा चमीरा – 2+ विकेट
नुवान तुषारा – 2+ विकेट
Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
- श्रीलंका क्रिकेट टीम – 170 से 175 रन
- जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम – 155 से 160 रन
Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I मैच प्रिडीक्शन
अगर बात करें जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) मैच की तो इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, श्रीलंका की टीम लगातार बेहतरीन खेल दिखा रही है और सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम को शानदार जीत हासिल हुई है। कहा जा रहा है कि, इस मुकाबले में लंकाई टीम को शानदार जीत हासिल हो सकती है। वहीं जिम्बाब्वे की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
- जिम्बाब्वे के जीतने की संभावना – 43 प्रतिशत
- श्रीलंका के जीतने की संभावना – 57 प्रतिशत