जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 29 अगस्त की दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर टीमों के सीरीज हारने का खतरा समाप्त हो जाएगा। चूंकि यह सीरीज सिर्फ 2 मैचों की है और इसी वजह से सीरीज का पहला मुकाबला महत्वपूर्ण है।
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले के लिए समर्थकों में उत्साह बना हुआ है। इसके साथ ही समर्थकों के मन में मुकाबले के लिए तरह-तरह के सवाल उमड़ रहे हैं। वो यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले में कितना रन बन सकता है। इसके साथ ही कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे। इसके साथ ही मुकाबले के समय मौसम का मिजाज कैसे रहेगा और पिच कौन सी करवट लेगी।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले में कुल कितने रन बन सकते हैं? कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो सकते हैं। मुकाबले के समय मौसम का मिजाज क्या होगा और यहाँ की पिच किसके लिए मददगार साबित होगी।
Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI पिच रिपोर्ट
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 29 अगस्त की दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति में है। हरारे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की पिच अन्य मैदानों की तुलना में थोड़ा मुश्किल है और इस मैदान में बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं। यहाँ की साइड बाउंड्री थोड़ी बड़ी और आउट फील्ड स्लो है और इसी वजह से बॉल मैदान में कम ट्रैवल करती है। यहाँ पर कप्तानों की कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करे।
इस मैदान में अभी तक कुल 203 बार ओडीआई का मैच खेला जा चुका है और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 बार जीत मिल सकती है। वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए 106 मर्तबा टीम को जीत मिली है। बात करें यहाँ के स्कोर की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों के द्वारा यहाँ पर औसत स्कोर 229 रन है। वहीं दूसरी पारी में टीमों के द्वारा बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 195 रन है।

Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI, वेदर रिपोर्ट
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के मैदान में 29 अगस्त को दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। अगर बात करें इस समय मौसम की तो इस मैच के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश की संभावना लगभग न के बराबर रहेगी। इसके साथ ही हवाओं की रफ्तार 14 किमी/घंटे की रहेगी और इसके साथ ही हवा में नमी की मात्रा करीब 17 प्रतिशत रहेगी।
- बारिश की संभावना – न के बराबर
- हवाओं की रफ्तार – 14 किमी/घंटे
- हवा में नमी की मात्रा – 17 प्रतिशत
Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI, हेड टू हेड ओडीआई
अगर बात करें जिम्बाब्वे और श्रीलंका (Zimbabwe and Sri Lanka) के बीच ओडीआई के आकड़ों की तो इन आकड़ों में श्रीलंका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल 64 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान जिम्बाब्वे की टीम को 12 मैचों में जीत का स्वाद चखने को मिला है तो वहीं श्रीलंकाई टीम की बात करें तो लंका को 49 मैच में जीत मिली है। जबकि दोनों ही टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबला बेनतीजा रहे हैं।

Zimbabwe vs Sri Lanka ओडीआई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, बेन करन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली माधेवेरे, क्लाइव मैडेंडे, अर्नेस्ट मासुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स।
Zimbabwe vs Sri Lanka सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
चरिथ असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, पवन रथनायके, डुनिथ वेलालेज, मिलन रथनायके, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे- ब्रायन बेनेट, बेन करन, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ली माधेवेरे, सिकंदर रजा, जॉनाथन कैंपबेल, टोनी मुनयोंगा रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी और ट्रेवर ग्वांडु।
श्रीलंका – निशान मदुशंका, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), सदिरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानागे, दुनिथ वेलालागे, महीस तीक्षना, मिलन रथनायके और दिलशान मदुशंका।
Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI मैच के लिए ड्रीम-11 टीम
- विकेटकीपर – ब्रेंडन टेलर, कुसल मेंडिस
- बल्लेबाज – बेन करन, क्रेग एर्विन, कमिंदु मेन्डिस, चरिथ असलंका
- ऑलराउंडर – सिकंदर रजा, दुनिथ वेलालागे
- गेंदबाज – महीस तीक्षणा, ब्लेसिंग मुजरबानी, दिलशान मदुशंका
- कप्तान – चरिथ असलंका
- उपकप्तान – ब्लेसिंग मुजरबानी
Dream-11 टीम – ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), बेन करन, क्रेग एर्विन, कमिंदु मेन्डिस, चरिथ असलंका (कप्तान), सिकंदर रजा, दुनिथ वेलालागे, महीस तीक्षणा, ब्लेसिंग मुजरबानी (उपकप्तान) और दिलशान मदुशंका।
Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI प्लेयर्स टू वॉच
बल्लेबाज
- बेन करन – 50+ स्कोर
- ब्रायन बेनेट – 50+ स्कोर
- क्रेग एर्विन – 50+ स्कोर
- पाथुम निसांका – 50+ स्कोर
- कुसल मेंडिस – 50+ स्कोर
- कमिंदु मेंडिस – 50+ स्कोर
गेंदबाज
- ब्लेसिंग मुजरबानी – 2+ विकेट
- सिकंदर रजा – 2+ विकेट
- दिलशान मदुशंका – 2+ विकेट
- महीस तीक्षणा – 2+ विकेट
Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI, स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
- जिम्बाब्वे – 230 से 240 रन
- श्रीलंका – 260 से 270 रन
Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI, मैच प्रिडीक्शन
अगर बात करें जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले की तो इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे का तर्क यह है कि, श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन ओडीआई क्रिकेट में पिछले कुछ अरसे से बेहतरीन रहा है। इसके साथ ही टीम के कई खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और यही चीज इनके पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम का प्रदर्शन स्तर थोड़ा नीचे हुआ है।