Posted inICC T20 World Cup

ग्रीम स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 टीमों को बताया 2026 T20 World Cup कप का फाइनलिस्ट

ग्रीम स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 टीमों को बताया 2026 T20 World Cup कप का फाइनलिस्ट

Greame Smith Predicts T20 World Cup Finalist: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में फैंस के साथ-साथ तमाम पूर्व क्रिकेटर भी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। कोई टॉप 4 टीमों का चयन कर रहा है तो कोई विजेता का नाम बता रहा है।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उन दो टीमों के नाम बताए हैं, जिनके बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।

T20 World Cup की फाइनलिस्ट के रूप में स्मिथ ने इन दो टीमों पर लगाया दांव

ग्रीम स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 टीमों को बताया 2026 T20 World Cup कप का फाइनलिस्ट

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस बार 20 टीमें नजर आने वाली हैं। ऐसे में किन 2 टीमों के बीच फाइनल होगा, इसका अभी से प्रेडिक्शन कर पाना मुश्किल है लेकिन ग्रीम स्मिथ ने अपना दांव टीम इंडिया के साथ-साथ अपने देश की टीम दक्षिण अफ्रीका पर लगाया है। स्मिथ ने कहा कि वो चाहेंगे कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल में भारत को हराए। हालांकि, स्मिथ ने यह भी माना है कि भारत के पास काफी सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, ऐसे में उन्हें कभी भी कम नहीं आँका जा सकता है।

पीटीआई के साथ बात करते हुए, ग्रीम स्मिथ ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर कहा,

“जाहिर है, मैं चाहूंगा कि हम फाइनल में भारत को हराएं। वो टेस्ट सीरीज जीत शानदार थी। हम जानते हैं कि भारत का दौरा करना मुश्किल है और टेस्ट सीरीज में हमारे दबदबे को देखकर मैं सचमुच हैरान रह गया। पिछले एक-डेढ़ साल में, राष्ट्रीय टीम के लिहाज़ से टेस्ट टीम वाकई उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। भारत की प्रतिभा को देखते हुए, उन्हें कभी कम नहीं आँका जा सकता। यह उनके लिए घरेलू वर्ल्ड कप है, और ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट में हेड कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच बदलाव का दौर काफी दिलचस्प होने वाला है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह बदलाव कैसे होता है।”

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से निरंतर अच्छा रहा है। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन आखिरी मौके उसे निराशा हाथ लगी थी और टीम इंडिया चैंपियन बन गई थी। हालांकि, पिछले साल भारत आकर दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचा और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बाद में टीम इंडिया ने वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम की। ऐसे में इनके बीच अगर 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का फाइनल होता है तो जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगीडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया

FAQs

2026 T20 World Cup की शुरुआत कब से है?
7 फरवरी
कितनी टीमें 2026 T20 World Cup में हिस्सा लेंगी?
20

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI, Pitch Report: वडोदरा ODI में बरसेंगे रन या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा, जानें पूरी पिच रिपोर्ट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!