Posted inICC T20 World Cup

2026 T20 World Cup के लिए किया गया टीम इंडिया का चयन, सुंदर, अक्षर, गिल, सूर्या, हार्दिक…..

2026 T20 World Cup के लिए किया गया टीम इंडिया का चयन, सुंदर, अक्षर, गिल, सूर्या, हार्दिक.....

Team India For 2026 T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में व्यस्त टीम इंडिया का बड़ा टारगेट अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है, जो भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। भारत पर अपने ख़िताब की रक्षा का दबाव होगा।

टीम इंडिया के स्क्वाड की भी काफी चर्चा है कि किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। इस बीच क्रिकेट जगत के एक दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में बताया है, जिसमें कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं।

हर्षा भोगले ने किया 2026 T20 World Cup के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन

2026 T20 World Cup के लिए किया गया टीम इंडिया का चयन, सुंदर, अक्षर, गिल, सूर्या, हार्दिक.....

क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी कमेंट्री और विचारों के लिए मशहूर दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड चुना है। भोगले ने अपने स्क्वाड में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन उन्होंने कुछ बड़े नामों को बाहर भी कर दिया है।

इन खिलाड़ियों में ओपनर यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी शामिल हैं। जायसवाल और पंत काफी समय से भारत के लिए टी20 में नहीं खेले हैं। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी को पिछले कुछ टाइम से लगातार मौके मिल रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नितीश को बेंच पर ही रहना पड़ा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए हर्षा भोगले ने 2 ओपनर और 2 विकेटकीपर का किया चयन

हर्षा भोगले ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने तूफानी अभिषेक शर्मा के साथ तकनीकी रूप से मजबूत शुभमन गिल को चुना है। अभिषेक ने अपने प्रदर्शन से खुद की जगह पूरी तरह पक्की कर ली है लेकिन गिल पर जरूर सवालिया निशान है।

हालांकि, उपकप्तान होने के नाते और हेड कोच गौतम गंभीर के समर्थन के कारण उन्हें इतनी जल्दी नहीं ड्रॉप किया जाएगा। गिल के कारण ही भोगले ने जायसवाल को नहीं चुना है। ऐसे में अभिषेक-गिल की जोड़ी ओपनिंग के लिए लगभग फिक्स है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए विकेटकीपर के रूप में हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। उन्होंने अपना भरोसा संजू सैमसन और जितेश शर्मा पर कायम रखा है। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ से विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वाड में 4 ऑलराउंडर्स को भी मिली जगह

हर्षा भोगले ने जिन 4 भारतीय ऑलराउंडर पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भरोसा जताया है, वो अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे हैं। यही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए टी20 में ऑलराउंडर के रूप में नजर आते रहे हैं। हार्दिक और शिवम के कारण नितीश को जगह नहीं मिली।

अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के कारण भारत के पास दो मजबूत स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प रहेगा। ये दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी में भी गहराई प्रदान करते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम गति से गेंदबाजी का विकल्प देते हैं।

गेंदबाजी विभाग में 2 स्पिनर और 2 पेसर का भोगले ने किया चयन

2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए हर्षा भोगले ने भारत के स्क्वाड में गेंदबाजी विभाग में 2 स्पिनर और 2 पेसर चुने हैं। स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को जगह मिली है। वहीं, स्पेशलिस्ट पेसर के रूप में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को भोगले ने चुना है। उन्होंने हर्षित राणा को नहीं जगह दी है, जिन्हें गौतम गंभीर का करीबी माना जाता है।

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए हर्षा भोगले द्वारा चुना गया स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

FAQs

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसने भारत का स्क्वाड चुना है?
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए हर्षा भोगले ने भारत का स्क्वाड चुना है।
2026 टी20 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी किसके पास है?
2026 टी20 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है।

यह भी पढ़ें: धोनी की टीम में शामिल हुए संजू सैमसन, जडेजा समेत एक और धाकड़ खिलाड़ी ने थामा राजस्थान का हाथ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!