Posted inICC T20 World Cup

कब, कहाँ और कैसे बुक करें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के टिकट, मात्र 100 रूपये से है शुरू

When, where and how to book T20 World Cup 2026 tickets, starting at just ₹100

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। इस बार का टूर्नामेंट इंडिया और श्रीलंका द्वारा होस्ट किया जा रहा है। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं और अब टिकट सेल भी लाइव हो चुकी है। तो आइए जान लेते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026 Tickets) की टिकटों को किस तरह से बुक किया जा सकता है।

लाइव हुए T20 World Cup 2026 के टिकट

T20 World Cup 2026 tickets go live
T20 World Cup 2026 tickets go live

7 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की टिकटों को लाइव कर दिया गया है और यह टिकट 100 रुपये से शुरू हो रही हैं। भारत में टिकटों की शुरुआती कीमत 100 रुपये है, जबकि श्रीलंका में यह 1000 लंकन रुपये से शुरू हो रही है। ज्ञात हो कि ग्रुप स्टेज और सुपर आठ मैचों के लिए पहले चरण में 20 लाख से अधिक टिकट जारी किए जा चुके हैं।

टी20 विश्व कप 2026 के टिकट की कीमत

दरअसल, 2026 टी20 विश्व कप के टिकटों की कीमतें सभी फैंस के लिए किफायती रखी गई हैं। भारत में, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे स्टेडियमों के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 100 रुपये है। वहीं चेन्नई में 300, दिल्ली में 150 और मुंबई में 250 रुपये से इसकी शुरुआत हो रही है। श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की शुरुआती कीमत 1000 लंकन रुपये है।

स्टेडियम के हिसाब से टिकटों की कीमत की लिस्ट

स्थान टिकट की प्रारंभिक कीमत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 100 रुपये
ईडन गार्डन्स, कोलकाता 100 रुपये
अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली 150 रुपये
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 250 रुपये
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई 300 रुपये
पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, केंडी एलके आर 1000
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो एलके आर 1000
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो एलके आर 1000

यह भी पढ़ें: पिछली 20 पारियों से फ्लॉप चल रहे भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव, मात्र 13 का औसत और बना पाए सिर्फ 227 रन

ऐसे बुक करें टी20 विश्व कप 2026 के टिकट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों को बुक करने का तरीका बेहद ही सिंपल रखा गया है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप BookMyShow या आईसीसी की आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट tickets.cricketworldcup.com पर जा सकते हैं। यहां पर आप मैच, स्थान, सीट आदि का चयन कर और भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन टिकट आपको स्टेडियम के टिकट काउंटर पर उपलब्ध हो जाएंगे।

इन चरणों को करें फॉलो

  • सबसे पहले BookMyShow पर लॉग इन करें या पंजीकरण करें।
  • इसके बाद आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 खोजें।
  • मैच या स्थान का चयन करें।
  • यदि मांग अधिक है, तो वर्चुअल कतार में शामिल हों। इस दौरान पेज को रीफ्रेश करने से बचें।
  • अपना स्टैंड, सीट श्रेणी और टिकटों की संख्या चुनें।
  • यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान करें और पुष्टि की प्रतीक्षा करें।
  • आपको तुरंत ही टिकट की पुष्टि का ईमेल और एसएमएस प्राप्त होगा।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: पिछली 20 पारियों से फ्लॉप चल रहे भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव, मात्र 13 का औसत और बना पाए सिर्फ 227 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!