Posted inIndia vs England

अंतिम 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ अधिकारिक ऐलान, गिल (कप्तान), पंत, केएल, बुमराह……

Team India officially announced for the last 3 Tests, Gill (captain), Pant, KL, Bumrah......

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय एजबेस्टन, बर्मिंघम में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंडियन टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। 2 जुलाई से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी पारी में 244 रनों की बढ़त बना ली है।

अगर इंडियन टीम करीब 200 और रन बना लेती है तो काफी आसार हैं कि वह इस मैच को जीत सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह बात में पता चलेगा लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड सामने आ गई है। तो आइए एक बार भारत के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

बाकि बचे मैचों के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने

Team India

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकि के 3 टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर और केनिंग्टन ओवल, लंदन में होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है और यह स्क्वाड सेम दूसरे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वाड के तरह ही है। यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गिल और पंत ही करने वाले हैं कप्तानी

ज्ञात हो कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भारत का नया टेस्ट कप्तान और उपकप्तान बनाया है। ऐसे में बाकि के बचे 3 टेस्ट मैचों में यही दोनों खिलाड़ी कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। शुरुआती दोनों मैचों की तरह गिल कप्तान और पंत उपकप्तान का पदभार संभालने वाले हैं और इन दोनों की अगुआई में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखाई देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, चोटिल हुआ कप्तान, तो महज 11 टेस्ट खेलने वाले नौसिखिए को सौंपी गई टीम की जिम्मेदारी

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौक़ा

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव दिखाई देने वाले हैं।

हालांकि इनमें से कई खिलाड़ियों को अभी तक प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। मगर बहुत जल्द उन्हें भी 11 में शामिल होने का अवसर मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला है मौका

अभी तक हेड कोच गौतम गंभीर ने शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया है। वहीं साईं सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच में खेलने के बाद दूसरे मैच से बाहर कर दिए गए हैं।

अभी तक की जानकारी के अनुसार 10 जुलाई से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से भी कई ऐसे खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है, जोकि दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह खिलाड़ी कौन-कौन हैं, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा हुआ कैंसिल, सीधे इस डेट को टीम इंडिया की जर्सी में खेलेंगे रोहित-विराट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!