Posted inIndian Premier League (IPL)

3 खिलाड़ी जिन पर एक बार फिर से उनकी पुरानी टीम IPL ऑक्शन में लगा सकती है दांव, लेकिन इस बार रकम मिल सकती पहले से कम

3 खिलाड़ी जिन पर एक बार फिर से उनकी पुरानी टीम IPL ऑक्शन में लगा सकती है दांव, लेकिन इस बार रकम मिल सकती पहले से कम

IPL 2026 Mini Auction: 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होना है। इस बार ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें 77 स्लॉट को भरने के लिए सभी 10 टीमों के बीच होड़ देखने को मिलेगी। ऑक्शन से पहले टीमों ने काफी सारे खिलाड़ियों को रिलीज भी किया था, जिनमें से कुछ को नई टीम में जाना पड़ सकता है, जबकि कुछ अनसोल्ड भी हो सकते हैं।

वहीं, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होंगे, जिन्हें वापस उनकी पुरानी IPL टीम खरीद सकती है लेकिन इस बार शायद उनके हाथ उल्टी बड़ी रकम ना मिले। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पुरानी टीम द्वारा इस बार कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को उनकी पुरानी टीम IPL ऑक्शन में कम दाम पर फिर से खरीद सकती है

3 खिलाड़ी जिन पर एक बार फिर से उनकी पुरानी टीम IPL ऑक्शन में लगा सकती है दांव, लेकिन इस बार रकम मिल सकती पहले से कम

1. वेंकटेश अय्यर

IPL का मेगा ऑक्शन पिछले साल हुआ था तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी को चौंकाते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को उस नीलामी का तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। सभी को लगा था कि शायद वेंकटेश को लंबे समय के लिए खरीदा जा रहा है और उन्हें कप्तान भी बनाया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीजन के दौरान कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की।

वहीं, खिलाड़ी के तौर पर वेंकटेश अय्यर को 11 मैचों में मौका मिला लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन ही कर पाए। उन्होंने सिर्फ 142 रन बनाए। ऐसे में उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया। हालांकि, वेंकटेश केकेआर के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और इसी वजह से टीम उन्हें फिर से खरीद सकती है। हालांकि, इस बार वेंकटेश को कम ही कीमत मिलने की उम्मीद है।

2. लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पिछले साल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और इसी कारण से आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। हालांकि, लिविंगस्टोन का हालिया फॉर्म काफी अच्छा है।

इसी वजह से उन्हें बेंगलुरु की टीम एक बार फिर खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है। अगर ज्यादा टीमों ने लिविंगस्टोन के लिए नहीं बोली लगाई तो फिर इस इंग्लिश खिलाड़ी की पहले से कम दाम में आरसीबी में एक बार फिर से वापसी हो सकती है। आरसीबी के लिए लिविंगस्टोन बैकअप के रूप में एक शानदार विकल्प बनने का काम कर सकते हैं।

3. रवि बिश्नोई

दाएं हाथ के लेग स्पिन्नर रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले ही सीजन में अपने साथ जोड़ लिया था और फिर इसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले भी 11 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि, बिश्नोई का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा, जिसकी उम्मीद लखनऊ की टीम को थी। औसत प्रदर्शन के कारण यह लेग स्पिनर टीम इंडिया में भी अपनी जगह गंवा चुका है।

हालांकि, रवि बिश्नोई पर IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स फिर से दांव लगा सकती है। इसकी बड़ी वजह है कि मिनी ऑक्शन में ज्यादा अनुभवी लेग स्पिनर मौजूद नहीं हैं। बिश्नोई के पास आईपीएल का काफी काफी अनुभव है। ऐसे में एलएसजी उन्हें इस बार कम कीमत में अपने साथ जोड़ने का प्रयास करती दिख सकती है।

FAQs

लियाम लिविंगस्टोन को किस टीम ने रिलीज किया?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
वेंकटेश अय्यर को पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने कितनी कीमत पर खरीदा था?
23.75 करोड़

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले 28 साल के खिलाड़ी ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, बोर्ड ने दी फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!