Posted inIndian Premier League (IPL)

3 खिलाड़ी जिन्हें रिलीज होकर होगा दोगुना फायदा, पहले के मुकाबले ज्यादा मिल सकती अब रकम

3 players who will benefit twice upon release, may now receive more money than before

IPL 2026: 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 का ऑक्शन होने वाला है और इस ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक बोली लगेगी। 2026 के इस ऑक्शन में कई खिलाड़ी बीते तमाम आईपीएल ऑक्शन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनकी टीम ने आईपीएल 2026 सीजन से पहले रिलीज कर दिया है। मगर ऑक्शन में वह पिछले बार से और ज्यादा कीमत में बिक सकते हैं। यानी उन्हें डबल फायदा हो सकता है।

इन 3 खिलाड़ियों को होगा डबल फायदा

These 3 players will get double benefit in IPL 2026
These 3 players will get double benefit in IPL 2026

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) से पहले टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया था उनमें कुल 80 प्लेयर्स शामिल थे और उन्हीं में से एक हैं क्विंटन डी कॉक। क्विंटन डी कॉक बीते सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा थे और उनकी कीमत 3.20 करोड़ रुपये थी। लेकिन आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान वह आसानी से 9 से 10 करोड़ रुपये तक बिक सकते हैं। इसका कारण उनका हालिया फॉर्म है।

वो कुछ समय से एशियाई कंडीशंस में अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं। पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने रनों का अंबार लगाया। फिर इंडिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में कहर ढा रहे हैं, जिसके बलबूते उन्हें ऑक्शन में भारी कीमत में टीमें खरीद सकती हैं। क्विंटन डी कॉक के नाम आईपीएल में कुल 3309 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं ओवरऑल टी20 में उन्होंने 11542 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs SA Highlights: डी कॉक ने कर दिया इंडिया को कुक, दूसरे टी20 मैच में मिली टीम को 51 रन से हार

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान काफी कम इंडियन स्पिनर्स नजर आने वाले हैं। इस वजह से रवि बिश्नोई को भी काफी मुनाफा होगा। रवि बिश्नोई आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे और उनकी कीमत थी 11 करोड़ रुपये। लेकिन इस बार वह 15-16 करोड़ रुपये तक बिक सकते हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में कुल 194 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें से 72 विकेट उन्होंने सिर्फ आईपीएल में लिए हैं।

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

इंग्लैंड के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में अपना डोमिनेंस दिखा सकते हैं। लियाम लिविंगस्टोन बीते आईपीएल सीजन आरसीबी का हिस्सा थे और उन्हें उस टीम ने 8.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। लेकिन इस सीजन उन्हें आराम से 12 से 15 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं, क्योंकि ऑक्शन में हमें आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार ऑलराउंडर नहीं नजर आने वाले हैं।

लियाम लिविंगस्टोन के नाम टी20 क्रिकेट में कुल 7489 रन बनाने के साथ 143 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने आईपीएल (IPL) में 1051 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी लिए हैं।

FAQs

आईपीएल 2026 का ऑक्शन कब होने वाला है?

16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 का ऑक्शन होने वाला है।

यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में हार के बाद उपकप्तान पर भड़ास निकालते दिखे सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर उठाए सवाल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!