7 Players Released Ahead Of IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन होना है, जिसमें सभी टीमें अपनी पसंद के काफी सारे खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी, जबकि कुछ को रिलीज भी करना पड़ेगा। इसी वजह से फैंस में यह जानने की उत्सुकता है कि किन प्लेयर्स को रिटेन किया जाएगा और किन्हें रिलीज।
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के हाथ बड़ी रकम लगी थी लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। ऐसे में हर्षा भोगले ने उन 7 बड़े खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो रिलीज हो सकते हैं।
ये 7 खिलाड़ी IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले होंगे रिलीज

दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने क्रिकबज के शो में उन खिलाड़ियों का नाम बताया, जो शायद आईपीएल 2026 (IPL 2026)के लिए रिटेन ना किया जाए। हर्षा ने 7 खिलाड़ियों का नाम लिया, जो करोड़पति हैं और उन्हें रिलीज किया जा सकता है।
हर्षा के द्वारा चुने गए खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर – ₹23.75 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स), मोहम्मद शमी – ₹10 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद), आंद्रे रसेल – ₹12 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स), लियाम लिविंगस्टोन – ₹8.75 करोड़ (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), टी नटराजन – ₹10.75 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स), ग्लेन मैक्सवेल – ₹4.20 करोड़ (पंजाब किंग्स) और डेवोन कॉनवे – ₹6.25 करोड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) शामिल हैं।
इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक
हर्षा भोगले ने जिन 7 बड़े खिलाड़ियों का नाम रिलीज लिस्ट में रखा है, उन सभी का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन काफी निराशाजनक रहा था। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को बड़ी उम्मीदों से खरीदा था लेकिन वह पूरे सीजन सिर्फ 142 रन ही बना पाए। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी भी फ्लॉप रहे और 9 मैचों में 6 विकेट ही ले पाए।
केकेआर ने अपने दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन किया था लेकिन वह भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। रसेल ने बल्ले से 167 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 8 विकेट ही झटके। आरसीबी के लिए लियाम लिविंगस्टोन भी फ्लॉप साबित हुए और उनके बल्ले से 112 रन आए, जबकि गेंदबाजी में सिर्फ 2 विकेट ही लिए।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए टी नटराजन कॉम्बिनेशन के हिसाब से फिट नहीं हो पाए और इसी वजह से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में ही खिलाया गया, जिसमें नटराजन को एक भी विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन भी पंजाब किंग्स के लिए खास नहीं रहा और उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 48 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 4 विकेट झटके। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे भी फिसड्डी रहे और 6 पारियों में 131.09 के स्ट्राइक रेट से 156 रन ही बना पाए।
हर्षा भोगले ने IPL 2026 के लिए इन बड़े खिलाड़ियों के रिटेन होने की लगाई उम्मीद
आईपीएल 2026 के लिए हर्षा भोगले ने संभावित रूप से रिलीज होने वाले 7 बड़े खिलाड़ियों का नाम बताने के साथ ही उन प्लेयर्स के बारे में भी बताया जिन्हें रिटेन किया जा सकता है। उनका मानना है कि जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।
इसके अलावा ईशान किशन (SRH) और दीपक चाहर (MI) को भी टीम में बनाए रखने की सिफारिश की, और कहा कि दोनों आगामी सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
IPL 2026 का मिनी ऑक्शन कब और कहां होगा?
आईपीएल 2026 को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मिनी ऑक्शन को लेकर भी सिर्फ रिपोर्ट्स आई हैं और उनके आधार पर नीलामी 13 से 15 दिसंबर की विंडो में हो सकती है। जबकि खिलाड़ियों को रिटेन-रिलीज करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है।
इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन भारत में ही होने की जानकारी भी मिल रही है। हालांकि, आधिकारिक रूप से जब पुष्टि होगी, तभी कुछ कन्फर्म कहा जा सकता है।
FAQs
IPL 2026 के लिए संभावित रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का चयन किसने किया है?
IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन-रिलीज करने की अंतिम तारीख क्या है?
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, शमी, ईशान-पृथ्वी समेत 5 खिलाड़ियों की वापसी