IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल 1355 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से 45 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने दो करोड़ के बेस प्राइस में खुद को रजिस्टर कर रखा है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं खिलाड़ियों में से चार ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2 करोड़ की कीमत को 20 करोड़ तक ले जा सकते हैं। यानी आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।
IPL 2026 Auction में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है भारी बोली

कैमरीन ग्रीन (Cameron Green)
आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान जिन खिलाड़ियों पर सबसे भारी बोली लग सकती है उनमें सबसे पहले और सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का है। 2025 आईपीएल सीजन में वह अवेलेबल नहीं थे। लेकिन 2026 ऑक्शन में वह नजर आएंगे और उन पर टीमें सबसे भारी बोली लगा सकती हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 63 मैचों में 1334 रन बनाने के साथ ही साथ 28 विकेट भी दर्ज हैं।
🚨BREAKING🚨
Cricbuzz can confirm that 1355 players have registered for the upcoming 2026 IPL Auction.
Cameron Green and Steve Smith headline the list! pic.twitter.com/y7JnS3Lga9
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 1, 2025
माथिसा पथिराना (Matheesha Pathirana)
श्रीलंकाई स्टार माथीशा पथिराना पर भी आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में भारी बोली लगेगी और उन पर यह बोली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम लगा सकती है। पथिराना के नाम टी20 क्रिकेट में 99 मैचों में 132 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है और जिस तरह के वह गेंदबाज हैं उन पर आसानी से 15-20 करोड़ रुपये की बोली लग सकती है।
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा स्पिनर रवि बिश्नोई पर भी आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान टीमें भारी बोली लगाते नजर आएंगी। 25 साल के रवि बिश्नोई के नाम 163 टी20 मैचों में 191 विकेट दर्ज हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते उन पर टीमें महंगी बोली लगा सकती है। वैसे भी इस समय कई टीमों को एक बेहतरीन स्पिनर की जरूरत है, जो अपनी घूमती गेंदों से गेम को रोक सके।
Venkatesh Iyer and Ravi Bishnoi – the two Indian players with the maximum base price (INR 2 Crore).
Which team do you think will go for them and how much will they cost? 🤔#IPL2026 #IPLAuction pic.twitter.com/ik5XGjC1MV
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 2, 2025
जैमी स्मिथ (Jamie Smith)
16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान जैमी स्मिथ की भी किस्मत चमक सकती है। इंग्लैंड के 25 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 97 टी20 मैचों में 1687 रन बना रखे हैं। वो मिडिल ऑर्डर में तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिस वजह से टीमें उन पर भरोसा जता सकती हैं। अगर वो ऑक्शन में सोल्ड होते हैं, तो यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा।
FAQs
आईपीएल 2026 का ऑक्शन कब होगा?
यह भी पढ़ें: 1355 खिलाड़ियों ने IPL 2026 की नीलामी में दिया अपना नाम, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़