Captaincy of Mumbai Indians will soon be snatched away from Hardik, team owner will contact Rohit, he is going to take command of the team again

Mumbai Indians: इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच अपने चरम पर है। चूंकि एक ओर बैक टू बैक मैचों में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से धुंआ उठा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में टॉप पर आने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमें में धुंआ उठ रहा है। यह धुंआ किसी और चीज की वजह से नहीं बल्कि कप्तानी की वजह से उठ रहा है।

खबरों के अनुसार मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी जा सकती है। तो आइए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से रोहित शर्मा फिर से कप्तान बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

जल्द जा सकती है हार्दिक पांड्या की कप्तानी

Captaincy of Mumbai Indians will soon be snatched away from Hardik, team owner will contact Rohit, he is going to take command of the team again

दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15 दिसंबर 2023 को रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान घोषित कर दिया था और इस सीजन मुंबई को लीड करने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। मगर अभी तक वह अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे हैं। उनकी लीडरशिप में एमआई अपने 3 में से एक भी मैच नहीं जीती है, जिस वजह से उनकी कप्तानी जा सकती है और इस हाल में एक बार फिर हिटमैन के सर ताज दिखाई दे सकता है।

हिटमैन को मिल सकती है कप्तानी

हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी की वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक बार फिर रोहित शर्मा को कप्तान बना सकती है। चूंकि आय दिन मुंबई के खराब प्रदर्शन की वजह से फ्रेंचाइजी का नाम खराब हो रहा है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा है कि एमआई की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनके बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) जल्द ही रोहित शर्मा से बातचीत कर सकते हैं। ऐसे में अगर हिटमैन इस डील के लिए राजी होते हैं तो उन्हें अगले मुकाबले में एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है।

इस दिन अपना अगला मैच खेलगी Mumbai Indians

मालूम हो कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ खेलना है, जोकि मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ऐसे में अगर हिटमैन रोहित शर्मा कप्तानी के लिए राजी होते हैं तो वह कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि काफी उम्मीदें हैं कि सिर्फ 3 मैचों से ही मुंबई इंडियंस किसी निर्णय पर नहीं पहुंचेगी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रहे रफ्तार के सौदागर, महज़ 5 दिनों के अंदर लाखों में पहुंची मयंक यादव की फैन फॉलोइंग