Posted inWrestleMania XL, WWE, WWE News

VIDEO: WWE दिग्गज रेसलर कोडी रोड्स ने अपने कस्टम वेट बेल्ट का किया खुलासा , WreslteMania XL की नाईट 1 में द रॉक से लेंगे बदला

VIDEO: WWE दिग्गज रेसलर कोडी रोड्स ने अपने कस्टम वेट बेल्ट का किया खुलासा , WreslteMania XL की नाईट 1 में द रॉक से लेंगे बदला 1

Cody Rhodes: WWE में इस समय कोडी रोडस को मेन रोस्टर का सबसे बड़ा बेबी फेस माना जा रहा है। उन्होंने डब्लू डब्लू ई के अंदर 2022 में वापसी की थी, तब से उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया हैं, जिस वजह से प्रोफेशनल रेसलिंग में कोडी रोड्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस वक्त अमेरिकन नाईटमेयर का एक ही सपना है कि वो मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को पराजित करते हुए स्टोरी को खत्म करें।

आपको बता दें कि कोडी रोड्स को रेसलमेनिया में टाइटल मैच को कम्पीट करने का लगातार दूसरी बार मौका मिल रहा है। उन्होंने मेंस रॉयल रंबल 23 और 24 में जीत दर्ज की हैं। यह आखिरी मौका है, जब वो रोमन रेंस के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। ऐसा करना अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ आसान नहीं होने वाला है क्योंकि द रॉक ने भी हील टर्न ले लिया हैं और उन्होंने कोडी को चेतावनी दी है कि अगर वो नाईट 1 में होने वाले टैग टीम मैच में जीत दर्ज नहीं करते हैं, तो नाईट 2 में होने वाले WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का आयोजन ब्लडलाइन रूल्स के तहत होगा, जिसमें कोडी रोड्स को काफी दिक्क्तें झेलनी पड़ेंगी।

WWE WrestleMania XL के लिए कोडी रोड्स का आया नया कस्टम वेट बेल्ट

कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी अपलोड करते हुए कस्टम वेव बेल्ट का खुलासा किया। इस बेल्ट को अनोखी तरह से डिज़ाइन किया गया हैं, जिस पर “Freaking Nightmare” का शानदार टेक्स्ट देखने को मिल जाएगा, जो उनकी टैग टीम को दर्शाता हैं। साथ ही बायीं ओर WrestleMania 40 का लोगो देखने को मिल जाएगा। दोनों कोनों पर आधे हिस्से में “American Nightmare” और “Seth Rollins” प्रिंटेड हैं। इसी के साथ कोडी रोड्स ने Aesthreadics कंपनी को धन्यवाद दिया।

यहां पर वीडियो देख सकते हैं:

WWE दिग्गजों की राइवलरी में वेट बेल्ट का काफी ज्यादा महत्व होता है। आपको बता दें कि द रॉक ने बीते एपिसोड में कोडी रोड्स को पीटने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल किया था, जिसमें कोडी रोड्स की मम्मी “Mama Rhodes” का लोगो मौजूद थे। उन्होंने कोडी को मार-मारकर लहूलुहान कर दिया था और फिर उनके माथे का खून मामा रोड्स के बेल्ट पर लगाया था और चेतावनी दी थी। इस वजह से WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के बेल्ट का काफी महत्व होगा। वो भी द रॉक से बदला लेने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े: ‘नियमों के होंगे उल्लंघन’- WWE WreslteMania XL में रेफरी से लेकर दिग्गजों की होंगी हालत खराब, द रॉक ने दिए खतरनाक संकेत 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!