Posted inWWE News, WWE

WWE फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, WrestleMania 41 की तारीख और लोकेशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

WWE फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, WrestleMania 41 की तारीख और लोकेशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा 1

WrestleMania: WWE के द्वारा हर साल बड़े-बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) का आयोजन किया जाता है, जिसमें दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन होता है। हालिया में WrestleMania 41 को लेकर तेजी से अटकलें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा हाइप बनी हुई हैं। आपको बता दें कि मेनिया 40 का आयोजन फिलाडेल्फिया के द्वारा किया गया था, जहां एक सप्ताह तक अलग-अलग प्रकार के शोज देखने को मिले थे, जिसे एक त्यौहार की तरह मनाया गया था।

वैसे WWE के द्वारा अगले साल के WrestleMania की तारीख और लोकेशन को लेकर पहले ही खुलासा कर दिया जाता है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से कोई ऐलान देखने को नहीं मिला है। इंटरनेट पर तेजी से मेनिया 41 को लेकर रूमर्स देखने को मिल रहे हैं, जिसमें लोकेशंस और तारीख को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई हैं।

यह भी पढ़े:  WWE फैंस के द्वारा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार को लेकर लीजेंड The Undertaker ने किया बड़ा खुलासा, हील टर्न को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

WWE WrestleMania 41 की लोकेशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

पिछले साल WrestleMania की लोकेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया था कि मेनिया 41 का आयोजन मिन्नेसोट और लॉस वेगास में हो सकता है। हालांकि, बैकस्टेज काफी खबरों का खुलासा किया गया था कि लॉस वेगास को मेनिया 41 की संभावित लोकेशन माना जा रहा है। आपको बता दें कि WrestleMania XL के किक-ऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट के बाद ट्विटर पर काफी ज्यादा खबरे सामने आई थी की अगले साल मेनिया 41 का आयोजन वेगास में किया जाएगा और इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा बहुत जल्द की जाएंगी।

कुछ हफ़्तों पहले PWInsider ने रिपोर्ट्स में खुलासा किया था कि “WWE के अध्यक्ष निक खान (Nick Khan) ने मेनिया 2025 की लोकेशन और तारीख की घोषणा को लेकर तैयार नहीं थे लेकिन उन्होंने कहा था कि आप मान सकते हैं कि फिर से आउटडोर ईस्ट कोस्ट स्टेडियम में नहीं होगा। लॉस वेगास लोकप्रिय शहरों में से एक है” 

इसी के साथ द अंडरटेकर ने हालिया में Six Feet Under पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान WrestleMania 41 की लोकेशंस को लेकर खुलासा किया था और उन्होंने लॉस वेगास का नाम दिया, जोकि एक गलती से उल्लेख किया।

क्या WrestleMania 41 का आयोजन मार्च या मई में होगा

Fightful की हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 41 का आयोजन मार्च या 2024 में हो सकता है। हर साल की तरह मेन इवेंट के आयोजन में बदलाव होगा। एक महीने जल्द हो सकता है या एक महीने का इंतजार ओर करना पड़ेगा। साथ ही निक खान ने हालिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया था कि वो WreslteMania को होस्ट करने को लेकर दिलचस्प लोकेशंस की तलाश में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज रेसलर्स जिनके खिलाफ जॉन सीना खेल सकते हैं अपना विदाई मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!