ये हैं वो 3 WWE दिग्गज रेसलर्स जिनके खिलाफ जॉन सीना खेल सकते हैं अपना विदाई मैच 1

John Cena: प्रोफेशनल इंडस्ट्री में WWE (डब्लूडब्लूई) दुनिया की लोकप्रिय मनोरंजन कंपनी हैं। इसमें बड़े-बड़े दिग्गजों के द्वारा काम किया गया हैं, जिसमें द अंडरटेकर, केन, हल्क होगन और द ग्रेट खली समेत कई रेसलर्स के नाम सम्मिलित हैं। हालांकि, इन-गेम एक्शन के लिए सुपरस्टार्स को एक सीमित उम्र तक काम करना पड़ता है और फिर उसके बाद प्रोफेशनल रेसलिंग जगल को अलविदा कहना पड़ता है। दरअसल, जॉन सीना की उम्र 47 वर्ष हो चुकी है। आपको बता दें कि 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि वो बहुत जल्द सन्यास लेने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 3 WWE रेलसर्स को लेकर बात करेंगे जिनका खिलाफ जॉन सीना अपना विदाई मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: ‘मैं घर पर नहीं बैठा हूं…*&#$’- सीएम पंक ने 11 साल पुरानी यादों को किया ताजा, जबरदस्त प्रोमो देते हुए अपने दुश्मन के खिलाफ भरी हुंकार

Advertisment
Advertisment

ये हैं वो 3 WWE दिग्गज रेसलर्स जिनके खिलाफ जॉन सीना खेल सकते हैं अपना विदाई मैच

#3) ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर 
ब्रॉक लैसनर

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का आखिरी मैच देखने को मिला था। उनका नाम विंस मैकमैहन के केस में दर्ज हुआ है, जब से वो इन-रिंग एक्शन से दूर है और WWE के द्वारा कोई प्लान नहीं बनाए जा रहे हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि वो बहुत जल्द वापसी करने वाले हैं। ऐसे में जॉन सीना सन्यास लेते हैं, तो उनका विदाई मैच द बीस्ट के खिलाफ आयोजित होना चाहिए, जोकि मेन इवेंट में चार चांद लगाएगा।

#2) रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन  
रैंडी ऑर्टन

WWE में रैंडी ऑर्टन ने कुछ ही समय पहले वापसी करते हुए भूतकाल की यादों को ताजा किया। वो बैकलैश 2024 में केविन ओवंस के साथ मिलकर द ब्लडलाइन का सामना करेंगे। हालांकि, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच लंबा इतिहास रहा है। अगर 16 बार के चैंपियन ने रिटायरमेंट का निर्णय ले लिया है, तो उनका विदाई मैच वाईपर के खिलाफ देखने को मिलान चाहिए।

#1) “द पीपल्स चैंप” के नाम से प्रसिद्ध द रॉक

"द पीपल्स चैंप" के नाम से प्रसिद्ध द रॉक 
“द पीपल्स चैंप” के नाम से प्रसिद्ध द रॉक

द रॉक के द्वारा साल 2024 में WWE के अंदर जबरदस्त अपीयरेंस देखने को मिलीं। उन्होंने मेनिया 40 में रोमन रेंस के साथ मिलकर वर्षों से चले आ रहे सूखे को खत्म करते हुए मेन इवेंट में जीत दर्ज की थी। फ़िलहाल ग्रेट वन ब्रेक पर चल रहे हैं लेकिन वो बहुत जल्द वापसी करेंगे। मेनिया 40 में जॉन सीना और द रॉक का कंफ्रंट देखने को मिला था। ऐसे में 16 बार के चैंपियन अगर सन्यास लेने का फैसला लेते हैं, तो उनका रिटायरमेंट मैच द रॉक के खिलाफ आयोजित होना चाहिए।

यह भी पढ़े: WWE Draft 2024: Raw और SmackDown के द्वारा चयन किए गए सुपरस्टार्स की संपूर्ण लिस्ट, कौन-से ब्रांड में गए Roman Reigns

Advertisment
Advertisment