3 बड़े कारण क्यों WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस की बादशाहत का अंत होना चाहिए 1

Roman Reigns: WWE प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया 40 को 11 दिनों का समय बचा हुआ है। सभी रेसलिंग प्रेमियों की नजरे अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर टिकी हुई हैं लेकिन अटकलों के मुताबिक रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब रहेंगे या नहीं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर बात करेंगे कि क्यों रेसलमेनिया में रोमन रेंस की बादशाहत का अंत होना चाहिए।

3 बड़े कारण क्यों WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस की बादशाहत का अंत होना चाहिए

3 बड़े कारण क्यों WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस की बादशाहत का अंत होना चाहिए 2

Advertisment
Advertisment

#3) WWE के नियमों का होगा उल्लंघन

WWE में रोमन रेंस की बादशाहत लगभग साढ़े 3 साल से चली आ रही हैं। वो अपने फैसलों के मुताबिक कुछ भी कर सकते हैं। WWE के महत्वपूर्ण नियम और शर्तें होती हैं, जिन्हें सुपरस्टार्स को पालन करनी पड़ती हैं। हमें अच्छे से जानकारी है कि कुछ शब्दों का उपयोग करना मना होता है लेकिन पिछले कुछ समय से द रॉक बहुत गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर रोमन रेंस की बादशाहत खत्म नहीं होती हैं, तो वो भी भविष्य में नियमों का पालन करना बंद कर देंगे, जो कंपनी के लिए बुरा साबित हो सकता है।

#2) अभी के मुकाबले कम हो जाएंगी अपिरयरेंस

WWE साल 2024 में रोमन रेंस की अपीयरेंस काफी अच्छी रही हैं। आपको बता दें कि जब से रेंस ने हील टर्न लिया है और उनकी बादशाहत लगातार बढ़ते जा रही हैं, तब से वो इन-रिंग कम प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं। अगर रोमन रेंस को रेसलमेनिया 40 में जीत मिलती है, तो उनकी अपीयरेंस में कमी देखने को मिल सकती हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन नहीं करेंगी। इस वजह से कोडी रोड्स को जीत दर्ज करना चाहिए।

#1) कोडी रोड्स को भविष्य में कभी नहीं मिलेगा टाइटल शॉट

WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला होगा। यह मैच कोडी रोड्स के भविष्य को तय करेगा, क्योंकि द रॉक ने चेतावनी दी है कि अगर वो उनकी स्टोरी को खत्म करने में नाकामयाब रहते हैं, तो भविष्य में उनको टाइटल शॉट नहीं मिलेगा, जिससे उनको काफी मुश्किलों से गुजरना पढ़ सकता है। इस वजह से कोडी रोड्स को नया चैंपियन बनना चाहिए।