3 पूर्व WWE Superstars जो Backlash 2024 में वापसी करते हुए फैंस को दे सकते हैं बड़ा सरप्राइज 1

Backlash: WWE Backlash 2024 की तैयारियां सफलतापूर्वक खत्म हो चुकी हैं। इसका आयोजन कुछ ही घंटों के बाद फ्रांस के ल्योन से लाइव होगा, जिसका इंतजार प्रशंसकों के द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है। इस मेन इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार्स अपने टाइटल का बचाव करते हुए नजर आएंगे, जिसमें कोडी रोड्स, डेमियन प्रीस्ट और टैग टीम के रूप में काबुकी वॉरियर्स होंगी। आपको बता दें कि जब से नए दौर की शुरुआत हुई हैं, तब से खिलाड़ियों को सुरपराजिंग मोमेंट देखने को मिले हैं। इस आर्टिकल में हम 3 पूर्व सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे जोकि बैकलैश 2024 में अचानक वापसी करते हुए चौंका सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 3 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?

ये हैं वो 3 पूर्व चैंपियंस जिनकी वापसी करने की संभवना काफी ज्यादा नजर आ रही हैं

#3) WWE सुपरस्टार मैट हार्डी

WWE सुपरस्टार मैट हार्डी
WWE सुपरस्टार मैट हार्डी

मैट हार्डी लंबे समय से AEW के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में काफी सफलता प्राप्त की हैं। हालांकि, हार्डी ने टैग टीम के रूप में तगड़ा काम किया है लेकिन जब से WWE में अंकल हाउडी की वापसी को लेकर रूमर्स मिल रही हैं। साथ ही मैट हार्डी के रिटेन को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। इस वजह से बैकलैश 2024 में हार्डी वापसी करते हुए एक बेहतरीन सरप्राइज दे सकते हैं, जोकि दर्शकों को काफी आकर्षित करेगा।

#2) पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर 
पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर आखिरी बार नजर आए थे। उन्होंने कोडी रोड्स के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, जब से विंस मैकमैहन के केस में नाम दर्ज हुआ था, तब से कंपनी ने द बीस्ट के प्लान को लेकर काफी बदलाव किए हैं। पिछले लंबे समय से पूर्व चैंपियन की वापसी को लेकर अटकले तेज हो चुकी हैं। इस वजह से बैकलैश 2024 में ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए दर्शकों को यादगार पल दे सकते हैं।

#1) पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन एरिक रोवन

पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन एरिक रोवन 
पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन एरिक रोवन

WWE Draft 2024 में मॉन्स्टर ने वापसी करते हुए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया। हालांकि, पिछले लंबे समय से रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि एरिक रोवन ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साईन किया है और वो बहुत जल्द वापसी कर सकते हैं। रोवन ने WWE Raw में 9 मार्च 2020 को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ आखिरी मैच लड़ा था, जहां उनको हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही वो लंबे समय से अन्य प्रोफेशनल रेसलिंग में काम कर रहे हैं। इस वजह से बैकलैश 2024 में वापसी करते हैं, तो यह एक यादगार पल बनेगा।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में टाइटल गंवाने के बाद पूर्व चैंपियन रोमन रेंस कहाँ हैं, क्या कर रहे हैं और कब तक वापसी करेंगे?