ब्रेकिंग: WWE ने CM Punk के आगामी अपीयरेंस को लेकर किया बड़ा ऐलान, महत्वपूर्ण जानकारी आई सामने 1

CM Punk: प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में सीएम पंक (CM Punk) की अनोखी लोकप्रियता देखने को मिलती हैं। उन्होंने WWE में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में लगभग नो वर्षों के बाद वापसी की थी। उनकी एक अपीयरेंस से से दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिलता है, जिस वजह से शोज में चार चांद लग़ जाते हैं।

आपको बता दें कि पंक ने WWE मेंस रॉयल रंबल 2024 में टेलीविजन शोज के माध्यम अनुसार इन-रिंग वापसी की थी। उस दौरान पंक को दायीं ओर ट्राइसेप्स में गंभीर चोट लग गई थी, जिस वजह से कंपनी ने रेसलमेनिया 40 के सभी प्लान को ड्रॉप कर दिया था।

यह भी पढ़े: रोमन रेंस के घनिष्ठ और पूर्व WWE चैंपियन ने रचा नया कीर्तिमान, ये अनोखा कारनामा करने वाले बने पहले रेसलर

गैरतलब है कि CM Punk ने WrestleMania 40 में किक-ऑफ शोज और नाईट 2 में हुए सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आए थे। टाइटल बदलाव में पंक की अहम भूमिका देखने को मिली थी। आपको बता दें कि जब ड्रू ने सैथ को पिन करते हुए टाइटल को अपने नाम कर लिया था, तो वो जश्न मनाने के बाद कमेंट्री टेबल पर मौजूद पंक से बहस कर रहे थे। उसी दौरान सीएम पंक ने मैकइंटायर को गिराया था। अचानक से मनी इन द बैंक विजेता डेमियन प्रीस्ट ने एंट्री करते हुए ब्रीफकेस को दांव पर लगाते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को अपने नाम किया था।

WrestleMania 40 के बाद हुए Raw एपिसोड के दौरान भी पंक की अपीयरेंस देखने को मिली थी। WWE के द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें सीएम पंक ने मैकइंटायर का ध्यान भटकाया था और जे उसो ने चैंपियनशि मैच में जगह प्राप्त की थी। इसी बीच WWE ने आधिकारिक रूप से सीएम पंक की आगामी अपीयरेंस को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

WWE ने CM Punk की अपीयरेंस को लेकर किया बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि WWE के द्वारा इस महीने Draft का आयोजन किया जाएगा। यह इवेंट दो नाईट्स में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 26 अप्रैल 2024 (SmackDown) और 29 अप्रैल 2024 (Raw) शामिल हैं। Draft में तीनों ब्रांड्स के दिग्गज सुपरस्टार्स के द्वारा धमाल मचाया जाएगा, जिसमें Raw, SmackDown और NXT रेसलर्स शामिल होंगे।

इसी बीच WWE ने Draft के लिए CM Punk की अपीयरेंस को आधिकारिक रूप से टीज किया हैं। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा:

“ब्रेकिंग: WWE!Draft की दोनों ही नाईट्स में CMPunk की उपस्थिति होंगी। टिकट्स उपलब्ध हैं।” 

यह भी पढ़े: रोमन रेंस समेत ये 2 WWE सुपरस्टार्स WrestleMania XL के बाद ब्रेक पर जा सकते हैं, नंबर-2 बुरी तरह जख्मी