क्या जैकब फाटू ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साईन किया, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा 1

Jacob Fatu: जैकब फाटू (Jacob Fatu) एक अमेरिकन प्रोफेशनल रेसलर हैं, जो अनोआ’ई खानदान (Anoa’i Family) से बिलोंग करते हैं। आपको बता दें कि यह द उसोज़ (The Usos) के भाई और सैम फाटु (Sam Fatu) के बेटे हैं। साथ ही पूर्व WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), द रॉक (The Rock) और रिकिशी (Rikishi) के भतीजे लगते हैं। वैसे जैकब को रिकिशी के द्वारा तैयार किया गया था और उन्होंने 2012 में प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी।

आपको बता दें कि जैकब फाटु ने कई बड़ी-बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनियों के साथ काम किया हैं। साथ ही MLW में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टाइटल को 819 दिनों तक अपने नाम रखने का कीर्तिमान भी स्थापित कर चुके हैं, जोकि Major League Wrestling (MLW) के इतिहास में अभी तक यह कारनामा कोई नहीं कर पाया हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: ये हैं वो WWE के पूर्व चैंपियन जो जल्दी वापसी करते हुए मेन रोस्टर में मचाएंगे धमाल, नंबर-1 विरोधियों को मार-मारकर करता है लहूलुहान 

वैसे फरवरी 2024 से लगातार खबरे वायरल हो रही है कि उन्होंने WWE, AEW और TNA जैसी रेसलिंग कंपनियों में काम करने को लेकर बात की है। रिकिशी ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि जैकब फाटू एक फ्री एजेंट हैं और उन्हें प्रोफ्रेशनल रेसलिंग कंपनी में काम करने का अच्छा अनुभव मिल चुका हैं। फ़िलहाल आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है कि जैकब ने WWE के साथ साईन किया हैं।

क्या जैकब फाटू (Jacob Fatu) ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साईन किया?

Fightful के रिपोर्टर सीन रोस सैप (Sean Ross Sapp) ने बताया है कि पूर्व MLW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जैकब फाटू ने फरवरी महीने में Major League Wrestling का साथ छोड़ दिया था। Fightful ने सुना था कि उन्होंने अन्य कंपनियों के साथ बातचीत की थी, जिसमें WWE का नाम भी शामिल था लेकिन GCW की अपीयरेंस की वजह से यह चीजें काफी कन्फ्यूज हो गई थी।

Advertisment
Advertisment

SE Scoops रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 40 का आयोजन फिलाडेल्फिया में आयोजित किया गया था। मेनिया 40 के नाईट 2 में जैकब फाटू सुबह से मैरियट डाउनटाउन में नजर आए थे, जहां वो अपने दर्शकों के साथ तस्वीरें ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने Fightful की रिपोर्ट को स्वीकार किया था कि वो WWE के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी बहुत जल्द वापसी हो सकती हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि वो ब्लडलाइन के साथ नजर आ सकते हैं।

यह बभी पढ़े: WWE WrestleMania 40 में हार के बावजूद रोमन रेंस ने रचा नया कीर्तिमान, दिग्गज सुपरस्टार हल्क होगन को छोड़ा पीछे