'मैं घर पर नहीं बैठा हूं...*&#$'- WWE दिग्गज CM Punk ने 11 साल पुरानी यादों को किया ताजा, जबरदस्त प्रोमो देते हुए अपने दुश्मन के खिलाफ भरी हुंकार 1

CM Punk: WWE Raw का हालिया एपिसोड जबरदस्त रहा। दोनों ही ब्रांड्स ने तगड़े सुपरस्टार्स को पिक्स करके मजबूत बनाया। आपको बता दें कि CM Punk ने लगभग 11 सालों के बाद सर्वाइवर सीरीज के माध्यम अनुसार WWE में वापसी की थी। वो मेंस रॉयल रंबल 2024 का हिस्सा बने थे। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था और पंक को ट्राइसेप में गंभीर चोट लग गई थी, जिस वजह से वो मेनिया 40 में मैच को कम्पीट करने में असफल रहे थे।

यह भी पढ़े: WWE Raw, 29 अप्रैल 2024 रिजल्ट्स: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने वापसी करते हुए फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, बेटे ने पिता को दी धमकी और नए सितारों को रॉ एवं स्मैकडाउन में मिली जगह 

आपको बता दें कि स्कॉटिश वॉरियर और “बेस्ट इन द वर्ल्ड” के नाम से लोकप्रिय सीएम पंक के बीच लंबे समय से तगड़ी दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। मेनिया 40 में ड्रू ने 5 मिनट 46 सेकेंड्स में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टाइटल को गंवाया था। उनकी चैंपियनशिप हारने का सबसे बड़ा कारण CM Punk थे, तब से स्कॉटिश वॉरियर उनसे बदला लेने के लिए बेचैन हैं। वैसे WWE Draft 2024 की Night 2 में CM Punk और ड्रू मैकइंटायर दोनों के सैगमेंट जबरदस्त रहें। सबसे पहले स्कॉटिश वॉरियर का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने कहा:

“मैं चोटिल हूं और पंक ने मुझपर जब अटैक किया था, तो मेरी एल्बो में गंभीर चोट लग गई थी लेकिन तब भी मैं लगातार WWE का हिस्सा बन रहा हूं और मैंने ब्रेक नहीं लिया।” इसी बीच सीएम पंक का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो एरिना के टॉप पर मौजूद रहते हैं। पंक कहते हैं कि “मैं घर पर नहीं बैठा हुआ हूं, मैं यही पर मौजूद हूं” स्कॉटिश वॉरियर गुस्सा हो जाते हैं और वो सीएम पंक को ढूंढ़ने जाते हैं। ड्रू मैकइंटायर, एरिना के टॉप पर जाते हैं और उन्हें वहां पर फोटो के साथ ऑटोग्राफ मिलता है। इसी बीच पंक का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो रिंग में पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा:

“मुझे कैनसस सिटी से प्यार है। इसलिए, मैं ज्यादा समय नहीं लेना चाहूंगा। मेरे पास सिर्फ 5 मिनट और 46 सेकेंड्स हैं। मैं हमेशा से एक सवाल पूछते आया हूं कि मैं आपका आकर्षित करते आया हूं?, स्कॉटिश वॉरियर का व्यवहार बिल्कुल मेरी पुरानी गर्लफ्रेंड की तरह है। मैंने एल्बो को चोट पहुंचाई, तो यह एक अच्छी चीज है। आप भी सोशल मीडिया के माध्यम अनुसार मजेदार पोस्ट अपलोड करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे पहले इस वजह से ड्राफ्ट हुआ क्योंकि मैं “Best in the World” हूं। मैं सभी चीजों में अच्छा करता हूं, जिसमें कमेंट्री, होस्ट, मनोरंजन और रिंग इत्यादि। मैं बहुत जल्द ठीक होने वाला हूं और आपकी हालत खराब करूंगा।”

इसी के साथ WWE पूर्व दिग्गज का सैगमेंट खत्म होता है और वो कमेंट्री टेबल पर मौजूद सदस्य से पूछते हैं कि मैंने कितने समय में सैगमेंट को खत्म किया। वैसे CM Punk ने प्रोमो देते हुए 11 साल पुरानी यादों को ताजा कर दिया है क्योंकि वह पहले भी इसी टी-शर्ट में एंट्री करते थे और रिंग के बिच में बैठकर विरोधियों पर निशाना साधते हुए दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़े: WWE Draft 2024: Raw और SmackDown के द्वारा चयन किए गए सुपरस्टार्स की संपूर्ण लिस्ट, कौन-से ब्रांड में गए Roman Reigns