जानिए वो कौन-सी 3 खतरनाक फियूड हैं जोकि WWE में Braun Strowman की वापसी पर देखने की उम्मीद हैं 1

Braun Strowman: WWE में “मॉन्स्टर” के नाम से प्रसिद्ध रेसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का इन-रिंग अलग ही दबदबा देखने को मिलता है। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई किया है। आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार उनकी ताकत का प्रदर्शन ट्रक को गिराकर किया था, जिसके बारे में सभी दर्शकों को जानकारी होंगी। उन्होंने 2014 में डब्लूडब्लूई के अंदर डेब्यू किया था। वो चार बार चैंपियन बने हुए हैं। वैसे मॉन्स्टर को साल 2023 में Draft के जरिए रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने Draft की Night 2 में लगभग 1 साल के बाद वापिस करते हुए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया। इस आर्टिकल में हम 3 खतरनाक फियूड को लेकर बात करेंगे, जोकि ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी पर देखने को मिलने वाली हैं।

यह भी पढ़े: ‘मैं घर पर नहीं बैठा हूं…*&#$’- सीएम पंक ने 11 साल पुरानी यादों को किया ताजा, जबरदस्त प्रोमो देते हुए अपने दुश्मन के खिलाफ भरी हुंकार

#3) मौजूदा WWE आईसी चैंपियन

WWE Raw के मेन रोस्टर में मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन की स्टोरीलाइन काफी कॉम्पिलिकेटेड हैं क्योंकि वो चेड गेबल और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ नजर आ रहे हैं। ऐसे में बैकलैश 2024 में ट्रिपल थ्रेट मैच का आयोजन होने की संभावना है। अगर मॉन्स्टर ने चैंपियन बनने को लेकर वापसी की है, तो वो सैमी जेन को कंफ्रंट करते हुए दिखाई दे सकते हैं और वो बहुत ही जल्द इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकेंगे।

#2) किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में रिंग जनरल के साथ फियूड शुरू हो सकती हैं

WWE King of the Ring टूर्नामेंट का आयोजन 25 मई 2024 को होगा। पिछले हफ्ते गुंथर ने अपीयरेंस देते हुए किंग टूर्नामेंट का ख़िताब जीतने को लेकर राय व्यक्त की थी। सऊदी अरब में होने वाले मेन इवेंट में चार चांद लगाने के लिए रिंग जनरल और मॉन्स्टर की फियूड दर्शकों को प्रभावित कर सकती हैं। आपको बता दें कि फ़िलहाल रिंग जनरल और स्कॉटिश वॉरियर ने अधिकारीकर रूप से ऐलान किया है कि वो किंग ऑफ द रिंग का हिस्सा रहेंगे।

#1) मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट

अगर Backlash 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ जे उसो को हार मिलती है, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट का कंफ्रंटेशन देखने को मिल सकता है। नए दौर की शुरुआत में यह चीज दर्शकों को काफी आकर्षित कर सकती हैं। आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ख़िताब को पाने के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन वो असफल रहे थे। वो ड्रू मैकइंटायर की तरह दर्शकों के सामने चैंपियन नहीं बेन हैं। इस वजह से बैकलैश 2024 में मॉन्स्टर के खिलाफ एक अच्छा मौका है, जोकि अपने सूखे को खत्म करते हुए चैंपियन बन सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE Draft 2024: Raw और SmackDown के द्वारा चयन किए गए सुपरस्टार्स की संपूर्ण लिस्ट, कौन-से ब्रांड में गए Roman Reigns