Posted inWWE, WWE News, WWE Raw

WWE Raw में नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप बेल्टों का हुआ अनावरण, जानिए मौजूदा चैंपियन और चमचमाती तस्वीर

WWE Raw में नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप बेल्टों का हुआ अनावरण, जानिए मौजूदा चैंपियन और चमचमाती तस्वीर 1

World Tag Team Championship: WWE Raw के हालिया एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर बड़ा ऐलान देखने को मिला। आपको बता दें कि ट्रिपल एच (Triple H) का सैगमेंट प्रभावित करने वाला रहा। उन्होंने रेड ब्रांड के मैनेजर एडम पियर्स के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दी, जोकि नए एरा में टैग टीम सुपरस्टार्स के लिए जबरदस्त चीज होंगी।

यह भी पढ़े: ‘ट्रिपल एच कहाँ हैं…’- WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन आर ट्रुथ ने की पागलपंती, CCO का बनाया मजाक

आपको बता दें कि WWE Raw के दौरान एडम पियर्स ने कहा कि नए एरा में टैग टीम डिवीजन की बेहतरीन शुरुआत हुई हैं और यह पहले के मुताबिक काफी ज्यादा जबरदस्त हो चुका हैं। Raw और SmackDown के डिज़र्विंग टैग टीम सुपरस्टार्स को मौका देना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियनशिप ऑसम ट्रुथ का स्वागत किया।

यहां पर वर्ल्ड टैग टीम बेल्टों की तस्वीर देख सकते हैं:

ट्रिपल एच ने उनसे पूछा कि क्या चल रहा है और उन्हें इतिहास के सबसे बड़े टैग टीम मैच टाइटल में जीत दर्ज करने को लेकर बधाईयां दी। उन्होंने बताया कि आर ट्रुथ को बेहतरीन मोमेंटम मिला जिसकी उन्हें काफी जरूरत थी। इसी बीच WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ने नई वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप बेल्टों को लेकर ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब लोगों के द्वारा आपको बतौर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन पहचाना जाएगा। उन्होंने टेबल पर रखे बेल्टों से कपड़ा उठाकर नए चैंपियनशिप टाइटल की चमचमाती हुई झलक बताई। इसे देखकर आर ट्रुथ का रिएक्शन काफी अजीबों-गरीब था लेकिन ट्रिपल एच ने दोनों को नए वर्ल्ड टैग टीम टाइटल दिए और वो वहां से चले गए।

ये हैं मौजूदा WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन

WrestleMania XL में WWE को नए टैग टीम चैंपियन मिले थे, जोकि ऑसम ट्रुथ थे। हालिया रेड ब्रांड के एपिसोड में ट्रिपल एच के द्वारा नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप बेल्टों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि लोगों के द्वारा ऑसम ट्रुथ को फिलहाल बतौर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप से पहचाना जाएगा। उन्हें अगले हफ्ते DIY के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना होगा।

यह भी पढ़े: अनोआ’ई परिवार के बीच हुआ जंग का ऐलान, रोमन रेंस और द रॉक ने बनाई अलग-अलग टीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!