Posted inWWE

WWE WrestleMania XL से पहले मेगास्टार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदला लेने के लिए पहुंच गए घर

WWE WrestleMania XL से पहले मेगास्टार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदला लेने के लिए पहुंच गए घर 1

LA Knight: WWE में पिछले लंबे समय से एलए नाइट (LA Knight) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच में भयंकर दुश्मनी चली आ रही है। इस राइवरली की शुरुआत Elimination Chamber 2024 में हुई थी। आपको बता दें कि एलए नाइट मेंस एलिमिनेशन चैंबर का हिस्सा थे। मेन इवेंट में एजे ने स्टीलचेयर लेकर एलए पर हमला कर दिया और वो एलिमिनेट हो गए थे, जिसका सबसे बड़ा कारण फिनोमिनल एजे स्टाइल्स थे।

एजे स्टाइल्स से बातचीत के दौरान खुलासा हुआ था कि एलए नाइट ने मेरे हाथ से सभी मौके छीन लिए हैं, जिस वजह से मैंने उनपर हमला किया। WWE के पिछले एपिसोड में एलए नाइट का सैगमेंट देखने को मिला था और वो फिनोमिनल को बदला लेने के लिए उन्हें ढूंढ रहे थे लेकिन अंत में स्टाइल्स ने पिछले से आकर एलए नाइट के ऊपर स्टीलचेयर से हमला कर दिया था और उन्होंने रेसलमेनिया 40 में सिंगल्स मैच के प्रस्ताव को स्वीकार किया था।

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड से चौंकाने वाली खबर मिली है। कंपनी ने वीडियो पैकेज दिखाया था जिसमें एजे स्टाइल्स रेसलमेनिया की तैयारियों में लगे हुए थे लेकिन उनके घर के बाहर कार की हॉर्न बजती है और वो बाहर निकलकर देखने जाते हैं, तो अचानक से उन पर मेगास्टार एलए नाइट हमला कर देते हैं। इन दोनों दिग्गजों के बीच में खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला है। सही मौके पर पुलिस ने आकर दोनों को अलग किया और एलए नाइट को गिरफ्तार करके ले जाया जाता है और एजे स्टाइल्स को उनकी पत्नी के द्वारा संभाला जाता है।

हमें इस वाक्य के बारे में पूर्व ही अनुमान लग गया था, क्योंकि मेगास्टार एलए नाइट लगातार एजे स्टाइल्स से बदला लेने का प्रयास कर रहे थे और उन्होंने चैलेंज भी किया था कि अगर फिनोमिनल शोज में नहीं दिखाई देते हैं, तो मैं उनके घर में जाकर मरूंगा और वहीं देखने को मिला।

WWE WrestleMania XL में आयोजित होगा एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट मुकाबला

WWE WrestleMania XL से पहले मेगास्टार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदला लेने के लिए पहुंच गए घर 2

WWE के द्वारा पिछले हफ्ते आधिकारिक रूप से ऐलान किया गया था कि WreslteMania XL में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच होगा। यह मुकाबला नाइट 1 या 2 में होगा। इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है, जैसे-जैसे रेसलमेनिया नजदीक आएगा, चीजों में काफी खुलासा देखने को मिलेगा और दर्शकों के द्वारा मेन इवेंट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में कदम रखते ही ये दो दिग्गज सुपरस्टार प्राप्त करेंगे नई उपलब्धि, 11 साल के बाद दोस्ती बदलेंगी दुश्मनी में

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!