द रॉक, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच को बिना चीटिंग के पिन करके हरा चुके हैं ये 3 WWE सुपरस्टार 1

WWE: रेसलिंग की दुनिया में सभी सुपरस्टार्स अपने अनोखे कारनामों की वजह से पसंद किए जाते हैं, जिसमें द रॉक, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच भी शामिल हैं। उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मौजूदा समय में रॉक फिर से एक्शन में नजर आ सकते हैं। ब्रॉक लैसनर कुछ विवादों की वजह से वापसी नहीं कर पा रहे हैं और ट्रिपल एच मौजूदा समय में डब्लू डब्लू ई कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्त है। हालांकि, इन तीनों दिग्गज सुपरस्टार्स को डब्लू डब्लू ई में बीना किसी चीटिंग के पिन किया गया है। तो आइए बीना देरी करते हुए आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में जानकारी देंगे।

1) जॉन सीना (John Cena)

Advertisment
Advertisment
जॉन सीना (John Cena)
जॉन सीना (John Cena)

WWE के इतिहास में जॉन सीना सबसे ज्यादा यानी 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। साथी ही दो बार रॉयल रंबल और मनी इन द बैंक ब्रीफकैश को पाने में महान उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने रेसलिंग करियर में रॉक, ब्रॉक और ट्रिपल एच को बीना किसी चीटिंग के पराजित किया है। आपको बता दें कि जॉन सीना ने सिंगल्स मैच में द रॉक को मेनिया 28 में मात दी थी। साथ ही 2012 और 2024 में ब्रॉक लैसनर को क्लीन पिंग करते हुए जीत दर्ज की थी। मौजूदा समय में कंपनी के CCO ट्रिपल एच को 2018 और मेनिया 22 में पिन करते हुए पराजित किया था।

यह भी पढ़े: सिंगल्स मैच में इस WWE सुपरस्टार को कभी हरा नहीं पाए द ग्रेट खली, इनके आगे हमेशा करना पड़ा हार का सामना

2) गोल्डबर्ग (Goldberg)

गोल्डबर्ग (Goldberg)
गोल्डबर्ग (Goldberg)

WWE में गोल्डबर्ग ने महान उपलब्धियां प्राप्त की है। वो जब भी कंपनी में वापसी करते हैं, फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हो जाते हैं। उन्होंने अंतिम मैच रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने द रॉक को बैकलैश 2003 में पिन करते हुए जीत दर्ज की थी। वहीं, द बीस्ट को 2 बार पराजित किया है, जिसमें मेनिया 20 और यादगार सर्वाइवर सीरीज शामिल हैं, जिसमें ब्रॉक को स्पेयर देते हुए कुछ ही सेकेंड्स में जीत दर्ज की थी। ट्रिपल एच को गोल्डबर्ग ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में पिन करते हुए जीत दर्ज की थी।

Advertisment
Advertisment

3) अंडरटेकर (The Undertaker)

अंडरटेकर (The Undertaker)
अंडरटेकर (The Undertaker)

WWE रेसलिंग की दुनिया में द अंडरटेकर अपने अनोखे लुक की वजह से जाने जाते हैं। उनकी एंट्री सबसे प्रभावित करने वाली रही है। उन्होंने इन दिग्गजों को बिना किसी चीटिंग के पराजित किया हुआ है। आपको बता दें कि अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर की लगातार 21 मैचों की स्ट्रीक को तोडा था जो एक अपने आप में महान चीज मानी जाती है। इसके अलावा समरस्लैम 2015 में भी ब्रॉक को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। साल 2000 में रेड ब्रांड के द्वारा द रॉक और अंडरटेकर मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें द रॉक को हार का सामना करना पड़ा था। डब्लू डब्लू ई के CCO ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच कई खतरनाक सैगमेंट देखने मिले हैं। हालांकि, सिगल्स मैच में अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को लगातार दो रेसलमेनिया 27 और 28 में पराजित किया हुआ है।

यह भी पढ़े: WWE के 5 दिग्गज रेसलर, जो मास्क के पीछे दिखते हैं कुछ ऐसे, नंबर-3 की शक्ल बेहद डरावनी