R-Truth: WWE Raw का हालिया एपिसोड काफी रोचक रहा। करीबन 15,000 लोगों की उपस्थिति में रेड ब्रांड ने धमाकेदार मुकबलों और सैगमेंट का आयोजन किया था। इसी बीच WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने बताया कि हमने हाल ही में इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ WrestleMania XL इवेंट दिया और उसके साथ नए दौर की शुरुआत हुई।
आपको बता दें कि WWE Raw के जनरल मैनेजर एडम पियर्स भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि WrestleMania XL के बाद टैग टीम डिवीजन को नई शुरुआत मिली हैं। इसी के साथ डिजर्न करने वाले टैग टीम सुपरस्टार्स को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने नए टैग टीम चैंपियन ऑसम ट्रुथ का स्वागत किया।
यह भी पढ़े: अनोआ’ई परिवार के बीच हुआ जंग का ऐलान, रोमन रेंस और द रॉक ने बनाई अलग-अलग टीम
वो रिंग में एंट्री करते हैं और WWE के CCO ट्रिपल एच के द्वारा उन्हें टैग टीम चैंपियन बनने की सुभकामएं दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि WrestleMania XL में अपने जीत दर्ज की, जिसको आपकी जरूरत थी। नए एरा के साथ में नए ब्रांड की शुरुआत हो गई हैं और इसी के साथ आपको रेड ब्रांड का नेतृत्व करना होगा। इसी बीच ट्रिपल एच के द्वारा नए वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्टों का ऐलान किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब आपको लोगों के द्वारा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कपड़ा उठाकर चमचमाती हुई नई वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्टों को दिखाया।
“I see right through you Tommaso Ciampa!”
Nah, @RonKillings is actually the GOAT!#WWERAW | Live on TNT Sports & discovery+ pic.twitter.com/LhhE9rIIgg
— WWE on TNT Sports (@wweontnt) April 16, 2024
इस चीज पर आर ट्रुथ की प्रतिक्रिया देखने लायक होती है। उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने हमें नई वर्ल्ड चैंपियनशिप दिखा दी। यह एक जादू की तरह लग रहा है। आर ट्रुथ काफी सोचने लग़ जाते हैं। द मिज कहते हैं कि हमारे पास इतिहास रचने का मौका है और ट्रिपल एच भी यहां पर मौजूद हैं। आर ट्रुथ कहते हैं कि ट्रिपल एच कहां हैं। ये तो टॉमैसो सिएम्पा हैं। यह सुनकर WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच भी हंसने लग जाते हैं।
ट्रिपल एच के द्वारा दोनों ही दिग्गजों को एक-एक करके नई WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप दी जाती हैं। इसी बीच एडम पियर्स के द्वारा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स ट्रिपल थ्रेट मैच मैच का ऐलान किया जाता है। आपको बता दें कि DIY ने जीत दर्ज कर ली है और वो अगले हफ्ते ऑसम ट्रुथ के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए डिफेंड करेंगे।
यह भी पढ़े: WWE Raw, 15 अप्रैल 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, महत्वपूर्ण खबर और भारतीय समयानुसार लाइव कहाँ देखें?