WWE Backlash 2024: फ्रांस में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवाणी, क्या कोडी रोड्स के हाथों से जाएगा टाइटल? 1

Backlash: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2024 होने वाला हैं, जिसका आयोजन 4 मई 2024 (शनिवार) को फ्रांस के लियोन में होगा। फ़िलहाल WWE के द्वारा आधिकारिक रूप से 5 मुकाबलों का ऐलान देखने को मिल हैं, जिसमें 4 मुकाबलों में चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी। दर्शकों के द्वारा मेन इवेंट को लेकर दोगुना हाइप बनी हुई हैं क्योंकि कोडी रोड्स मेनिया 40 के बाद पहली बार एजे स्टाइल्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। इस आर्टिकल में हम बैकलैश फ्रांस में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवाणी करने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE फैंस के द्वारा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार को लेकर लीजेंड The Undertaker ने किया बड़ा खुलासा, हील टर्न को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

WWE Backlash France: सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवाणी

#) टैग टीम मैच: द ब्लडलाइन बनाम रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस

WWE में पिछले कुछ समय से द ब्लडलाइन का प्रकोप केविन ओवंस पर भारी रहा है। उन्होंने SmackDown के माध्यम अनुसार लगातार KO की हालत खराब की। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में केविन ओवंस को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन आए थे, जिस वजह से बैकलैश 2024 के लिए WWE ने मैच का ऐलान किया। मोमेंटम को देखकर भविष्यवाणी करने हैं।

नतीजा: रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस जीत सकते हैं

#) WWE वीमेंस टैग टीम टाइटल मुकाबला: काबुकी वॉरियर बनाम बियांका ब्लेयर और चेड कारगिल

WWE में पिछले हफ्ते SmackDown में काबुकी वॉरियर्स और चेड कारगिल का कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। आपको बता दें कि जब से चेड कारगिल ने डेब्यू किया है। उन्होंने मेन रोस्टर में वीमेंस सुपरस्टार्स की हालत खराब की है और मोमेंटम को देखकर भविष्यवाणी करते हैं, तो चेड कारगिल और बियांका ब्लेयर टाइटल को डिजर्व करती हैं।

नतीजा: चेड कारगिल और बियांका ब्लेयर टैग टीम चैंपियन बन सकती हैं

#) WWE वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला: बेली बनाम नेओमी बनाम टिफ़िनि स्ट्रैटन

बेली ने रेसलमेनिया 40 में वीमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक हासिल किया था। कुछ हफ़्तों से लगातार बेली के चैलेंजर के रूप में नेओमी और टिफ़िनि के बीच मैच का आयोजन देखने को मिला लेकिन नो-कॉन्ट्रैक्ट के जरिए मैच का अंत हुआ। इस वजह से बैकलैश 2024 में ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान हुआ।

नतीजा: बेली चैंपियनशिप को रिटेन करेंगी।

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मुकाबला: डेमियन प्रीस्ट बनाम जे उसो

Backlash France में डेमियन प्रीस्ट और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का मैच देखने को मिलेगा। इन दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला होगा क्योंकि जे उसो का मोमेंटम काफी शानदार नजर आ रहा है। उन्होंने हालिया में हुए रॉ एपिसोड में टैग टीम मैच में डेमियन प्रीस्ट की टीम को शिकस्त दी।

नतीजा: जे उसो नए चैंपियन बन सकते हैं

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन मैच: कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स

WWE में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। बैकलैश 2024 में अमेरिकन नाईटमेयर पहली बार टाइटल को दांव पर लगाने वाले हैं। दूसरी तरफ फिनोमिनल का मोमेंटम अच्छा दिखाई दे रहा है। यह मैच काफी तगड़ा होगा।

नतीजा: कोडी रोड्स चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में टाइटल गंवाने के बाद पूर्व चैंपियन रोमन रेंस कहाँ हैं, क्या कर रहे हैं और कब तक वापसी करेंगे?