WWE Raw, 15 अप्रैल 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, महत्वपूर्ण खबर और भारतीय समयानुसार लाइव कहाँ देखें? 1

Raw: WWE Raw का आगामी एपिसोड 15 अप्रैल को कनाडा के मोंट्रियल क्यूबैक (Montreal, Quebec, Canada) में आयोजित होगा। आपको बता दें कि WrestleMania 40 के बाद WWE का यह पहला इवेंट होगा जोकि यूनाइटेड स्टेट (UK) के बाहर होगा। WWE ने इस रेड ब्रांड के शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई धमाकेदार मुकाबलों को बुक किया हैं। इस आर्टिकल में हम 15 अप्रैल 2024 को होने वाले WWE Raw के मैचकार्ड, महत्वपूर्ण खबर और भारतीय समयानुसार कब लाइव देख पाएंगे, उस पर नजर डालने वाले हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लेसनर की वापसी पर उनके चैलेंजर बन सकते हैं, नंबर-1 ने दी है शिकस्त

Advertisment
Advertisment

WWE Raw (15 अप्रैल 2024): मैच कार्ड और प्रिव्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)


#) सिंगल्स मैच: एंड्राडे vs डॉमिनिक मिस्टीरियो 

#) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच: सैमी जेन (चैंपियन) vs चेड गेबल 

#) सिंगल्स मैच: जे उसो vs फिन बैलर 

#) टैग टीम मैच: कैंडिस लेरे और इंडि हार्टवेल vs आईवी नाईल एवं मैक्सिन डुप्री

Advertisment
Advertisment

#) टैग टीम मैच: केडन कार्टर और कटाना चांस vs चेल्सी ग्रीन और पाइपर नीवेन

#) WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोडस की अपियरेंस देखने को मिलेंगी  

#) शेमस की लंबे समय के बाद हो रही हैं वापसी 

#) रिया रिप्ली अपने ऊपर हुए अटैक को लेकर देंगी प्रतिक्रिया 

आपको बता दें कि WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर की चौंकाने वाली अपीयरेंस देखने को मिल सकती हैं क्योंकि मेनिया 40 के बाद हुए Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंडेंडर मैच का आयोजन हुआ था। इस मैच के दौरान सीएम पंक की दखलअंदजी की वजह से मैकइंटायर को हार का सामान करना पड़ा था। इस वजह से ड्रू अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ निशाना साधते दिखाई दे सकते हैं।

WWE Raw: भारत में लाइव कहाँ देख सकते हैं?

WWE Raw का आगामी एपिसोड 16 अप्रैल 2024 को सुबह 5:30 am बजे से लाइव आएगा। सभी प्रशंसक टीवी के माध्यम से लाइव एक्शन का मजा ले पाएंगे। आपको बता दें कि ब्रॉडकास्ट के लिए सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी चैनल्स का इस्तेमाल करें। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ता WWE के लाइव शोज को सोनी लिव, जिओ टीवी और एयरटेल टीवी पर देख पाएंगे। WWE Raw की हिंदी कमेंट्री के लिए सोनी टेन 3 पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो शेमस के प्रतिद्वंदी बन सकते हैं, नंबर-2 के फिनिशर मूव से बर्बाद हो सकता है करियर