ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो शेमस के प्रतिद्वंदी बन सकते हैं, नंबर-2 के फिनिशर मूव से बर्बाद हो सकता है करियर 1

Sheamus: WWE Raw के आगामी एपिसोड में शेमस (Sheamus) की वापसी आठ महीनों के बाद होने वाली हैं। वो इस वक्त पूरी तरह फिट और स्वस्थ नजर आ रहे हैं। इस वजह से पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपनी वापसी करते हुए इन-रिंग बवाल मचाने वाले हैं। फ़िलहाल दर्शकों के मन में सवाल चल रहे हैं कि शेमस वापसी के बाद किस रेसलर्स के खिलाफ नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम 3 WWE दिग्गजों को लेकर बात करेंगे जोकि शेमस के खिलाफ स्टोरीलाइन में फिट हो सकते हैं।


ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो शेमस के प्रतिद्वंदी बन सकते हैं, नंबर-2 के फिनिशर मूव से बर्बाद हो सकता है करियर

Raw में शेमस की हो रही हैं धमाकेदार वापसी
Raw में शेमस की हो रही हैं धमाकेदार वापसी

#3) WWE दिग्गज कैरियर क्रॉस

WWE दिग्गज कैरियर क्रॉस ने मेनिया 40 टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ा था, जहां उन्हें द प्राइड के खिलाफ शिकस्त मिली थी। आपको बता दें कि कैरियर को इस वक्त सही से प्रतिद्वंदी नहीं मिल रहा है। ऐसे में शेमस की वापसी पर दोनों दिग्गजों के बीच तगड़ी स्टोरीलाइन क्रिएट की जा सकती है क्योंकि पहले भी इन दोनों के बीच कई धमाकेदार मैचों का आयोजन हुआ हैं, जिसमें शेमस का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में शेमस से बदला लेने के लिए क्रॉस के पास बेहरीन मौका होगा।

Advertisment
Advertisment

#2) पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन

WrestleMania 40 में रैंडी ऑर्टन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच को कम्पीट किया था। हालांकि, वो जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहे थे। उन्होंने जब से वापसी की है, तब से वो इन-रिंग बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, उनको चैलेंजर के रूप में कोई तगड़ा सुपरस्टार नहीं मिल रहा है। ऐसे में शेमस की वापसी पर दोनों दिग्गजों के बीच तगड़ी स्टोरीलाइन क्रिएट की जा सकती है। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन का फिनिशर मूव RKO काफी खतरनाक साबित होता है। अगर मूव गलत तरीके से लगता है, तो करियर खत्म होने की संभावना हो सकती है।

#1) WWE पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर

WWE WrestleMania XL में गुंथर के ऐतिहासिक टाइटल रन 666 दिनों का अंत हुआ। सैमी जेन ने उन्हें लगातार तीन हेलुवा किक से धराशाई किया और नए आईसी चैंपियन बनें। आपको बता दें कि मेनिया 40 के बाद गुंथर की अपीयरेंस देखने को नहीं मिली हैं। फ़िलहाल उनके प्रतिद्वंदी को लेकर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। इस वजह से शेमस की वापसी पर गुंथर एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। यह दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स बेहतरीन मैच देने में कामयाब होंगे, जोकि दर्शकों का फूल अंदाज में मनोरंजन करेंगे।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लेसनर की वापसी पर उनके चैलेंजर बन सकते हैं, नंबर-1 ने दी है शिकस्त