WWE SmackDown, 26 अप्रैल 2024, 2 चीजें जो फैंस को SmackDown के पहले दिन ड्राफ्ट में पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। ड्राफ्ट के पहले दिन का संस्करण आकर्षक का केंद्र रहा। द ब्लडलाइन की हालत खराब करने के लिए केविन ओवंस के दोस्त ने जबरदस्त अंदाज में एंट्री की। साथ ही बैकलैश 2024 में होने वाले मैचों को लेकर दोगुना हाइप बनी। इस आर्टिकल में हम SmackDown की 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: NXT सुपरस्टार ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को दी कांटे की टक्कर, हार के बाद किया एकनॉलेज 

WWE SmackDown, 26 अप्रैल 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

#2) अच्छी चीज: केविन ओवंस को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन का आना

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में एक बार फिर से द ब्लडलाइन ने केविन ओवंस पर हमला किया। यह सिलसिला पिछले हफ्ते शुरू हुआ था। ब्लू ब्रांड एपिसोड में सोलो और टामा दोनों मिलकर इन-रिंग केविन ओवंस की हालत खराब कर रहे थे लेकिन रैंडी ऑर्टन की धमाकेदार एंट्री होती हैं और वो द ब्लडलाइन सदस्य की हालत खराब करते हैं। इसी के साथ ऑफिशयल आते हैं और इन सभी को अलग किया जाता है। रैंडी ऑर्टन का केविन ओवंस को बचाना अच्छी चीज निकलकर आती है।

#2) बुरी चीज: स्ट्रैटन बनाम नेओमी के मैच का अंत नो-कॉन्ट्रैक्ट के जरिए होना

हालिया SmackDown एपिसोड में बेली को चैलेंज करने के लिए टिफ़िनि स्ट्रैटन बनाम नेओमी का मैच देखने को मिला। इस मैच की विजेता बेली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच कम्पीट करती लेकिन अचानक से नाया जैक्स के द्वारा बेली पर हमला किया जाता हैं और मैच का अंत नो-कॉन्ट्रैक्ट के द्वारा होता है, जोकि बुरी चीज निकलकर आती हैं। लगातार दो हफ़्तों से मैच का नतीजा नहीं मिल रहा है।

#1) अच्छी चीज: आखिरी तक टक्कर देने में कामयाब रहे कर्मेलो हेज

WWE SmackDown के जरिए पहले राउंड में कर्मेलो हेज को चुना गया। उन्होंने एंट्री करते हुए मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया। NXT सुपरस्टार ने कोडी रोड्स को आखिरी तक टक्कर दी लेकिन जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहे। उन्होंने हार के बावजूद कर्मेलो का उत्साहवर्धन किया और अपनी जीत का जश्न मनाया।

#1) बुरी चीज: LWO को मिले धोखे का हुआ खुलासा

WWE WrestleMania से पूर्व LWO के सदस्य रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली टीम बनाकर डोमिनिक और सैंटोस का सामना करने वाले थे। अचानक से ड्रैगन ली पर किसी ने हमला करते हुए उनको गंभीर चोट दी थी और रेफरी ने कहा था कि वो जगह नहीं ले पाएंगे। हमलावर का खुलासा नहीं हो पाया था। हालिया ब्लू ब्रांड में सैंटोस एस्कोबार ने एक क्लिप बताते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। दरअसल, मेनिया 40 से पूर्व ड्रैगन ली पर हमला उनके फैक्शन के सदस्य कार्लिटो ने किया था जिसे देखकर सभी चौक गए थे। साथ ही ब्लू ब्रांड में कार्लिटो ने सभी पर हमला करते हुए धराशाई किया और वो रिंग से भाग गए, जोकि एक बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने के बाद रोमन रेंस की पहली झलक आई सामने, देखे जबरदस्त तस्वीर