Posted inWWE

WWE SmackDown: फेस-टू-फेस सैगमेंट में रोमन रेंस से एक कदम आगे निकला उनका प्रतिद्वंदी, रेसलमेनिया में 1316 दिनों की बादशाहत का खत्म होना तय

WWE SmackDown: फेस-टू-फेस सैगमेंट में रोमन रेंस से एक कदम आगे निकला उनका प्रतिद्वंदी, रेसलमेनिया में 1316 दिनों की बादशाहत का खत्म होना तय 1

Roman Reigns vs Cody Rhodes: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। इस ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मैनेजमेंट टीम के द्वारा बेहतरीन मुकाबलों का आयोजन किया गया है। साथ ही रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच फेस-टू-फेस सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान इन-रिंग दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स अकेले मौजूद थे लेकिन रोमन रेंस के साथ उनके मैनेजर पॉल हेमन आए थे।

आपको बता दें कि इस सैगमेंट के दौरान दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स ने कई महत्वपूर्ण बातों को लेकर अपनी राय व्यक्त की। रोमन रेंस ने अपने प्रतिद्वंदी को कहा कि तुम सैथ रॉलिंस पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। वहीं जवाब में कोडी रोड्स ने कहा कि ट्राइबल चीफ तुम हो या फाइनल बॉस द रॉक हैं। इस सैगमेंट के दौरान दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। कोडी रोड्स ने व्यवहारिक रूप से रोमन रेंस से हाथ मिलाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने हजारों लोगों के सामने उनका मजाक बनाया।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL से पहले मेगास्टार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदला लेने के लिए पहुंच गए घर

रोमन रेंस ने स्टेयरडाउन किया और अंत में ब्लडलाइन सदस्य ने दर्शकों में से चौंकाने वाली एंट्री की। इस मोमेंट को देखकर कोडी रोड्स हैरान हो गए लेकिन रोप्स के पास आकर मुस्कुराने लगते हैं और दर्शकों में से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और पूर्व ब्लडलाइन सदस्य जे उसो की एंट्री होती हैं, जिसे देखकर रोमन रेंस आश्चर्यचकित हो जाते हैं। यह टॉप दिग्गज सुपरस्टार्स एक-दूसरे को गुस्से से देखते हैं और सैगमेंट का अंत होता है।

WWE WrestleMania XL में 1326 दिनों के बाद रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होना तय

WWE SmackDown: फेस-टू-फेस सैगमेंट में रोमन रेंस से एक कदम आगे निकला उनका प्रतिद्वंदी, रेसलमेनिया में 1316 दिनों की बादशाहत का खत्म होना तय 2

WWE WrestleMania XL की नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स महामुकाबला होगा। इस मैच के दौरान निश्चिंत रूप से ब्लडलाइन रूल्स लागु होने वाले हैं, जिससे कोडी रोड्स को परेशानी हो सकती है लेकिन हालिया स्मैकडाउन एपिसोड से ट्राइबल चीफ और ब्लडलाइन सदस्य मुश्किलों में दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि कोडी रोड्स का साथ देने के लिए सैथ रॉलिंस और जे उसो दीवार की तरह खड़े हो चुके हैं। रेसलमेनिया 40 में रोमन रेंस की बादशाहत को खत्म करने के लिए यह दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स सुरपराजिंग एंट्री करते हुए कोडी रोड्स को जीत दिला सकते हैं, जो अब तक का सबसे भयानक मोमेंट्स साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में कदम रखते ही ये दो दिग्गज सुपरस्टार प्राप्त करेंगे नई उपलब्धि, 11 साल के बाद दोस्ती बदलेंगी दुश्मनी में

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!