WWE SmackDown, 24 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें? 1

SmackDown: WWE SmackDown का आगामी संस्करण काफी रोचक होने की संभावना है क्योंकि King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) 2024 के आखिरी दो फाइनलिस्ट मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि कुछ ही घंटों के पश्चात में King and Queen of the Ring का लाइव प्रसारण शुरू हो जाएगा। उससे पहले ब्लू ब्रांड में वीमेंस और मेंस सुपरस्टार्स के द्वारा धमाल मचाया जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में हम प्रिव्यू, सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देख सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE सुपरस्टार्स जिनको King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जीत दर्ज करनी चाहिए

WWE SmackDown, 24 मई 2024: प्रिव्यू और सभी मैचकार्ड

#) King of the Ring सेमीफाइनल मुकाबला: टामा टोंगा बनाम रैंडी ऑर्टन 

#) Queen of the Ring सेमीफाइनल: बियांका ब्लेयर बनाम नाया जैक्स 

#) टैग टीम मैच: द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बनाम टोंगा लोआ और सोलो सिकोआ 

#) सिंगल्स मैच: बैली बनाम चेल्सी ग्रीन 

ब्लू ब्रांड में सरप्राइजिंग चीजें होने की उम्मीद हैं

WWE SmackDown में मुख्य रूप से सुरपराजिंग चीजें प्लान हो सकती हैं। सभी सुपरस्टार्स King and Queen of the Ring टूर्नामेंट की हाइप को दोगुना करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही अनडिस्प्यूटेड और यूएस चैंपियनशिप की आधिकारिक रूप से बुकिंग नहीं हुई हैं लेकिन वो मेन इवेंट की वजह से कंफ्रंट कर सकते हैं। वहीं, एजे स्टाइल्स ब्लू ब्रांड के मैनेजर निक एल्डिस के साथ बहस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, कुछ स्टोरीलाइन की हिंट मिल सकती हैं।

WWE SmackDown: भारतीय समयानुसार ब्लू ब्रांड को लाइव कब, कितने बजे और कहां देख सकते हैं?

WWE SmackDown का लाइव टेलीकास्ट हर शनिवार को सुबह 5:30 am बजे से 7:30 am बजे तक सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, सब्सक्रिप्शन वाले दर्शक अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE में लीजेंड Bray Wyatt की 3 यादगार चीजें जिनके बारे में दर्शकों को जरूर जानना चाहिए