WWE SmackDown, 3 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक खबरे, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें? 1

SmackDown: WWE SmackDown का आगामी एपिसोड 3 मई 2024 (शुक्रवार) को फ्रांस के ल्योन से लाइव आयोजित होगा। Backlash 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) से पहले ब्लू ब्रांड का यह आखिरी एपिसोड होगा। आपको बता दें कि फ्रांस पहली बार SmackDown के एपिसोड को होस्ट कर रहा है। WWE ने ब्लू ब्रांड को रोचक बनाने के लिए मजेदार सैगमेंट और मुकाबलों को बुक किया है। इस आर्टिकल में हम 3 मई 2024 के मैचकार्ड, रोचक खबरे और भारतीय समयानुसार लाइव कहां देख पाएंगे, उसको लेकर पूरी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े:  WWE Backlash 2024: फ्रांस में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवाणी, क्या कोडी रोड्स के हाथों से जाएगा टाइटल?

WWE SmackDown (3 मई 2024): मैच कार्ड और प्रिव्यू

#) फेस-टू-फेस सैगमेंट: एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स 

#) टैग टीम मैच: न्यू कैच रिपब्लिक बनाम ऑथर्स ऑफ पेन 

#) WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला: ए टाउन डाउन अंडर बनाम स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स 

#) पहली बार WWE “RKO” शो का आयोजन होगा 

WWE के द्वारा कुल मिलाकर बढ़िया सैगमेंट और मुकाबलों को बुक किया गया है। हालांकि, इन सभी के बीच कुछ सुरपराजिंग मोमेंट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही कुछ लाइव चैलेंजर्स के रूप में मैच का आयोजन हो सकता है, जोकि आकर्षक का केंद्र बन सकते हैं।

भारतीय समयानुसार SmackDown को लाइव कब और कहां देखें?

WWE SmackDown का लाइव टेलीकास्ट हर शनिवार को सुबह 5:30 am बजे सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में टाइटल गंवाने के बाद पूर्व चैंपियन रोमन रेंस कहाँ हैं, क्या कर रहे हैं और कब तक वापसी करेंगे?