Abhishek Sharma Biography
Abhishek Sharma Biography

अभिषेक शर्मा की जीवनी (Abhishek Sharma Biography In Hindi):

अभिषेक शर्मा एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं. 16 साल की उम्र में, अभिषेक प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं. वे 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

अभिषेक शर्मा का जन्म और परिवार (Abhishek Sharma Birth and Family):

Abhishek Sharma Family
Abhishek Sharma Family

अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सिंतबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा भी एक समय क्रिकेट खेला करते थे और अभी बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं. उनकी मां का नाम मंजू शर्मा है, जो एक गृहणी हैं. उनकी दो बहनें हैं, जिनका नाम सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है. अभिषेक ने महज 3 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उनके पिता ही उनके सबसे पहले कोच थे.

Advertisment
Advertisment

अभिषेक शर्मा बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Abhishek Sharma Biography and Family Details):

अभिषेक शर्मा का पूरा नाम अभिषेक शर्मा 
अभिषेक शर्मा का डेट ऑफ बर्थ 4 सिंतबर 2000 
अभिषेक शर्मा का जन्म स्थान अमृतसर, पंजाब, पंजाब
अभिषेक शर्मा की उम्र 23 साल
अभिषेक शर्मा की भूमिका बैटिंग ऑलराउंडर
अभिषेक शर्मा की जर्सी नंबर 4
अभिषेक शर्मा के पिता का नाम राजकुमार शर्मा 
अभिषेक शर्मा की माता का नाम मंजू शर्मा
अभिषेक शर्मा की बहन का नाम कोमल शर्मा और सानिया शर्मा
अभिषेक शर्मा की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
अभिषेक शर्मा  की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

अभिषेक शर्मा का लुक (Abhishek Sharma Looks):

रंग गोरा
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 8 इंच
वजन 60 किलोग्राम

अभिषेक शर्मा की शिक्षा (Abhishek Sharma Education):

अभिषेक शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमृतसर से प्राप्त की. उन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इस दौरान अभिषक ने गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्लब में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.

अभिषेक शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Abhishek Sharma Domestic Career):

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा ने पंजाब के लिए अंडर-19 में खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2015-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया. 25 फरवरी 2017 को अभिषेक शर्मा ने विदर्भ के खिलाफ पंजाब के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उन्होंने 46 रन की पारी खेली और 2 विकेट लिए. इसके बाद अभिषेक ने 6 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. जिसमें उन्होंने 94 रन की पारी खेली और एक विकेट भी अपने नाम किया.

दिसंबर 2017 में, उन्हें न्यूजीलैंड में आयोजित 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था. जहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत की अंडर-19 टीम को विश्व कप जीतने में मदद की. 28 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए, अभिषेक शर्मा ने 42 गेंदों में लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक बनाया. 2022-23 रणजी सीजन में उन्होंने पंजाब की कप्तानी भी संभाली. उन्होंने 2023 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 51 गेंदों पर 112 रन बनाकर पंजाब को 275/6 का स्कोर बनाने में मदद की. यह किसी भी भारतीय टी20 टीम द्वारा सर्वाधिक टी20 स्कोर है और एक पारी में सर्वाधिक छक्के (22) भी हैं.

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर (Abhishek Sharma IPL Career):

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा को 2018 आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 55 लाख रुपये में खरीदा था. 12 मई 2018 को अभिषेक शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और केवल 19 गेंदों पर 46 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया. हालांकि, दिल्ली की तरफ से अभिषेक को ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद 2019 में अभिषेक को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया. वह 2021 आईपीएल सीजन तक SRH से जुड़े रहे और काफी शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisment
Advertisment

2022 आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर एक बार फिर अभिषेक को अपने खेमे में शामिल कर लिया. 2022 आईपीएल में, उन्होंने 14 मैच खेले और 133.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 426 रन बनाए. अभिषेक ने 2023 आईपीएल सीजन में SRH के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 14.95 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए बरकरार रखा है.

अभिषेक शर्मा का डेब्यू (Abhishek Sharma Debut): 

  • प्रथम श्रेणी – 06-09 अक्टूबर 2017 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ, धर्मशाला में
  • लिस्ट-ए – 25 फरवरी 2017 को विदर्भ के खिलाफ, दिल्ली में
  • आईपीएल – 12 मई 2018 को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ, दिल्ली में

अभिषेक शर्मा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Abhishek Sharma Career Summary):

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC)  24 37 1071 100 30.60 70.46 1 5 131 30
लिस्ट -ए (List A) 53 52 1547 169* 31.57 92.52 3 5 191 41
आईपीएल (IPL) 51 49 1053 75 24.49 145.44 0 5 104 46

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
प्रथम श्रेणी (FC)  24 27 982 20 49.10 3.51 4/136
लिस्ट -ए (List A) 53 38 1069 29 36.86 4.66 3/17
आईपीएल (IPL) 51 23 345 9 38.33 8.85 2/4

अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड्स (Abhishek Sharma Records List):

अभिषेक शर्मा के नाम फिलहाल कोई रिकॉर्ड नहीं है, जैसे ही हमें इस बारे में अधिक जानकारी मिलेगी यहां अपडेट दिया जायेगा.

अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड (Abhishek Sharma Girlfriend):

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का नाम पिछले कुछ सालो से कई हसीनाओ के साथ जोड़ा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक गुजरात की एक मॉडल तान्या सिंह के साथ रिलेशनशिप में थे. बाद में तान्या ने किसी कारणवस 19 फरवरी को सुसाइड कर लिया और अभिषेक-तान्या के रिश्ते की बाते सबके सामने आई. हालांकि, अभिषेक फिलहाल सिंगल है और अपने करियर पर ध्यान दे रहे है.  

अभिषेक शर्मा नेटवर्थ (Abhishek Sharma Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नेटवर्थ लगभग 11 करोड़ रुपये है. वे घरेलू क्रिकेट मैचों और आईपीएल अनुबंधों से अच्छी खासी कमाई करते हैं. अभिषेक को 2023 आईपीएल की मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. क्रिकेट के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रमोशन से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. हालांकि, अभिषेक शर्मा के घर और अन्य संपत्तियों का विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

 

  • कुल नेटवर्थ – 11 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 6.50 करोड़ रुपये

अभिषेक शर्मा से जुड़े विवाद (Abhishek Sharma Controversy):

Abhishek Sharma With Tanya Singh
Abhishek Sharma With Tanya Singh

पंजाब के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का नाम हाल ही में एक विवाद में सामने आया था. दरअसल, 20 फरवरी 2024 को, तान्या सिंह नाम की एक मॉडल ने गुजरात के सूरत में अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जांच में पुलिस को पता चला कि तान्या ने आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा को की थी, जिसके बाद उन्होंने आगे की पूछताछ के लिए शर्मा को समन भेजा. बाद में, पता चला कि पुलिस को तान्या के फोन में दोनों की कई सेल्फी मिलीं. कथित तौर पर, वे रिलेशनशिप में थे और उनका ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद शर्मा ने तान्या से बात करना बंद कर दिया था.

अभिषेक शर्मा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Abhishek Sharma):

  • क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सिंतबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता राजकुमार शर्मा भी एक समय क्रिकेट खेला करते थे और अभी बैंक ऑफ इंडिया में काम करते हैं.
  • महज साढ़े तीन साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता ने ही उन्हें स्थानीय क्रिकेट मैदान में प्रशिक्षित किया.
  • अभिषेक शर्मा ने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और 6 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.
  • 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम को विश्व कप जीतने में मदद की. उन्होंने कुछ मैचों में इंडिया ए के लिए भी खेला है.
  • 2018 आईपीएल की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा. 12 मई 2018 को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 242 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 46 रन बनाए.
  • अभिषेक ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलना शुरू किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2022 की मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर अपनी टीम में शामिल किया, जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
  • 2022 आईपीएल में, अभिषेक शर्मा ने 14 मैच खेले और 133.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 426 रन बनाए. 
  • 2022-23 रणजी सीजन में उन्होंने पंजाब टीम की कप्तानी भी की. उन्होंने 2023 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के दौरान 51 गेंदों पर 112 रन बनाकर पंजाब को 6 विकेट पर 275 रन बनाने में मदद की. यह किसी भी भारतीय टी20 टीम द्वारा सर्वाधिक टी20 स्कोर है और एक पारी में सर्वाधिक छक्के (22) भी हैं.
  • अभिषेक शर्मा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं.
  • अभिषेक को क्रिकेट अलावा गोल्फ खेलना भी काफी पसंद है.

अभिषेक शर्मा की पिछली 10 पारियां (Abhishek Sharma last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम सीएसके 37 0/7 टी20 05 अप्रैल 2024
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस 29 टी20 31 मार्च 2024
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस 63 टी20 27 मार्च 2024
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर 32 टी20 23 मार्च 2024
पंजाब बनाम तमिलनाडु 7 & 36 2/89 प्रथम श्रेणी 16 फरवरी 2024
पंजाब बनाम त्रिपुरा 6 प्रथम श्रेणी 19 जनवरी 2024
पंजाब बनाम रेलवे 29 & 4 1/31 प्रथम श्रेणी 12 जनवरी 2024
पंजाब बनाम कर्नाटक 26 & 91 0/46 & 0/2 प्रथम श्रेणी 05 जनवरी 2024
पंजाब बनाम बंगाल 16 1/41 लिस्ट ए  05 दिसंबर 2023
पंजाब बनाम नागालैंड 4 लिस्ट ए  03 दिसंबर 2023

हमें उम्मीद है कि आपको अभिषेक शर्मा की जीवनी (Abhishek Sharma Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

FAQs:

Q. कौन है अभिषेक शर्मा?

A. अभिषेक शर्मा एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह टीम में बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. 

Q. अभिषेक शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सिंतबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था.

Q. अभिषेक शर्मा की उम्र कितनी है?

A. 23 साल (2023)

Q. अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

A. अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

Q. अभिषेक शर्मा आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. सनराइजर्स हैदराबाद

ये भी पढ़ें- Sumit Kumar Biography: सुमित कुमार की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

ये भी पढ़ें- Nehal Wadhera Biography: नेहल वढेरा का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां