Neither India, nor England, but these are the real contenders to win the T20 World Cup, every player is giving a stormy performance in IPL 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। लेकिन इस साल इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

जिसके चलते टीम की जीत मुश्किल मानी जा रही। जबकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया का चैंपियन बनना मुश्किल लग रहा है। लेकिन एक ऐसी टीम है लगभग जिसके सभी खिलाड़ी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते उस टीम का चैंपियन बनना आसान लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस टीम के कई खिलाड़ी कर रहे हैं IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन

ना भारत, ना इंग्लैंड, बल्कि ये हैं टी20 वर्ल्ड कप जीतने की असली दावेदार, IPL 2024 में हर खिलाड़ी कर रहा तूफानी प्रदर्शन 1

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें हैं। जिसके चलते कंगारू टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बन सकती है।

आईपीएल जैसे बड़ी लीग में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन को देखते हुए इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए बहुत मुश्किल होगा। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम जिन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना तय माना जा रहा है। उनका प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में बेहतरीन रहा है।

हेड और जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क कर रहें तूफानी बल्लेबाजी

अबतक आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का प्रदर्शन शानदार रहा है। हेड सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए अबतक 7 मैचों की 7 पारियों में 46 की औसत और 212 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बना चुकें हैं। हेड अबतक इस सीजन 7 मैचों में ही 39 चौके और 18 छक्के लगा चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क का प्रदर्शन भी दर्शनीय रहा है। क्योंकि, उन्होंने अबतक 4 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 163 रन बना चुकें हैं। जबकि जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क का स्ट्राइक रेट अबतक आईपीएल में 211 का रहा है।

स्टोइनिस ने ठोका CSK के खिलाफ शानदार शतक

जबकि इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के लिए भी आईपीएल 2024 अबतक शानदार रहा है। क्योंकि, स्टोइनिस काफी खराब फॉर्म में चल रहे थे। लेकिन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 63 गेंद में ही 124 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते अब स्टोइनिस को भी ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया जा सकता है। स्टोइनिस की पारी आईपीएल के इतिहास की चेस में खेली गई सबसे बेहतरीन पारी है और उन्होंने चेस में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रचा है।

6 जून को खेलना है पहला मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार कुल 20 टीमें खेलेंगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम को अपना पहला मुकाबला 6 जून को ओमान के खिलाफ खेलना है। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप चरण में ओमान, इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है। बता दें कि, साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन की थी और टीम चैंपियन बनी थी।

Also Read: इस समीकरण के साथ आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर रही RCB, अच्छे नेट रन-रेट की भी नहीं है जरूरत