15 Indian players who will surely play for Team India in T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: 1 जून से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो रहा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसे आयोजित किया जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो उन्होंने आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी कमर कस ली है। इसके लिए जो 15 खिलाड़ी चुना जाएंगे, उसका खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इसमें शामिल किए जाएंगे।

भारत इस दिन शुरु करेगा T20 World Cup 2024 में अपना सफर

Team India
Team India

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) को लेकर तमाम फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। पहली बार इसमें 20 टीमें शिरकत करने वाली है। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा शामिल है। भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगा। उनका पहला मैच आयरलैंड से होगा। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका हाई वोल्टेज मैच 9 जून को खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के मैदान पर यह मैच आयोजित किया जाने वाला है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के हाथों में होगी टीम की कमान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल अपनी कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय टीम को फाइनल तक  पहुंचाया था। उनकी कप्तानी से प्रभावित होकर टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए उनके हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी है। पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इसकी बड़ी घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के उपकप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, मात्र 15 साल के खिलाड़ी को इंटरनेशनल में दिया मौका, टूटा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली का खेलना हुआ कन्फर्म

विराट कोहली को लेकर कहा जा रहा था कि वह आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में नहीं खेलेंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया था सेलेक्टर्स उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को तरजीह देंगे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दिनों इसका खंडन किया था। उन्होंने बीसीसीआई के सामने कहा था कि उन्हें बड़े टूर्नामेंट में इस बड़े खिलाड़ी की जरूरत है। ऐसे में कोहली का आगामी विश्व कप में खेलना तय माना जा रहा है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में जगह

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका होगा। उन्होंने सालों से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऐसे में रोहित शर्मा की सेना के पास इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। इस टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। आइए एक नजर डालें भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम के ऊपर।

Advertisment
Advertisment

15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

 

यह भी पढ़ें: जब दो हैवानों ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता संग किया था रूह कंपा देने वाला काम, ट्रॉमा में चली गई थी एक्ट्रेस, निकलने में लगे कई साल