15-member Team India announced for T20 World Cup Karthik and Ryan Parag got place

Team India: पिछले साल आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एकदिवसीय विश्व कप खेला गया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ 2013 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का उनका सपना एक बार फिर टूट गया। हालांकि इस साल एक बार फिर इस टीम के पास ये सुनहरा मौका रहने वाला है। दरअसल 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। आइए देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।

विश्व कप के लिए Team India के स्क्वॉड का ऐलान!

Team India T20 World Cup
Team India T20 World Cup

1 जून से शुरु हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर सबकी निगाहें टीम इंडिया (Team India) के ऊपर रहने वाली हैं। 140 करोड़ भारतवासियों को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम से उम्मीद होगी कि वह ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रौशन करें। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल पहली बार इसमें 20 टीमें शिरकत करेंगी, जिससे प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाएगी। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को दी स्क्वॉड में जगह

आईपीएल 2024 में कमेंटरी कर रहे अंबाती रायडू ने बीते दिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम इंडिया (Team India) चुनी है। उन्होंने रोहित, विराट, सूर्यकुमार, रवींद्र जडेजा, कुलदीप, बुमराह, सिराज के अलावा दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जयसवाल को जगह दी है। साथ ही उन्होंने रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक, शिवम दुबे, रियान पराग, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप, मयंक यादव, को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। इनमें से कई खिलाड़ी पिछले साल वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

हार्दिक समेत कई खिलाड़ियों को किया बाहर

अंबाती रायडू ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए जो टीम चुनी है, वो काफी हैरान करने वाली है। दरअसल उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए जो स्क्वॉड चुनी, उसमें कई धाकड़ क्रिकेटरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इनमें कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे- हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, संजू सैमसन का नाम शामिल है।

टी20 विश्व कप के लिए Team India का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रियान पराग, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: Point Table: चेन्नई की हार के बाद बदला अंक तालिका का गणित, लखनऊ को हुआ चौतरफा फायदा, जानिए अन्य टीमों का भी हाल