17 players announced for T20 World Cup 10 players got place who played 2023 World Cup

T20 World Cup: भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2024 समाप्त होते ही नेशनल ड्यूटी पर जाएंगे। दरअसल 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की शुरुआत होने वाली है। रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करने वाले हैं। बीसीसीआई ने स्वंय इसकी घोषणा की थी। वहीं अब भारत के स्क्वॉड का भी खुलासा कर दिया गया है। इसमें 17 में से 10 खिलाड़ी पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप खेलने वाले हैं। आइए एक बार नजर डालें और देखें बाकी किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।

T20 World Cup 2024 में भारत का शेड्युल

Team India
Team India

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का धमाकेदार आगाज 1 जून को होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसे होस्ट करने वाले हैं, जिसमें पहली बार 20 टीम खेलेगी। टीम इंडिया ग्रुप ए में मौजूद है जिसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान शामिल है। भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के विरुद्ध 5 जून को खेलने उतरेगी। दर्शकों को सबसे अधिक इंतजार भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का होगा, जो 9 जून को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा अवसर रहने वाला है।

Advertisment
Advertisment

भारत के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ खुलासा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटरी करने वाले इरफान पठान ने पिछले दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए टीम चुनी। उन्होंने इसमें पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप खेलने वाले 10 खिलाड़ी को रखा। साथ ही विराट कोहली जिनके चयन को लेकर काफी बात हो रही है, उन्हें भी स्क्वॉड में शामिल किया। उन्होंने विकेटकीपर के लिए तीन व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में दो शानदार विकल्प रखे हैं।

तीन विकेटकीपर को दिया स्क्वॉड में मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की अपनी टीम में इरफान पठान ने विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर तीन खिलाड़ियों को रखा। इनमें केएल राहुल, जितेश शर्मा और ऋषभ पंत शामिल हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में उन्होंने दो खिलाड़ी सुझाएं हैं। पहले अर्शदीप सिंह व दूसरे मोहसिन खान हैं। आइए एक नजर उनकी 17 सदस्यीय स्क्वॉड पर डालते हैं, और देखते हैं, उन्होंने अपने स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जितेश शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप/मोहसिन खान।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: RCB को पहले ही लगा चुके हैं ये 3 खिलाड़ी 34 करोड़ का चूना, हर मैच में डुबो रहे हैं विराट-फाफ की लुटिया