22 year old batsman created terror in Ranji Trophy, scored a stormy century in just so many balls

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी तरफ घरेलू फार्मेट का सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेला जा रहा है. रणजी ट्रॉफी 2024 में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी भी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.

वहीं रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में इन दिनों जम्मू कश्मीर और मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला हो रहा है और इस मुकाबले में एक 22 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उस खिलाड़ी ने तूफानी शतकीय पारी खेली है.

Advertisment
Advertisment

केवल 74 गेंदों में Abdul Samad ने जड़ा शतक

22 year old batsman created terror in Ranji Trophy, scored a stormy century in just so many balls

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जम्मू कश्मीर के 22 वर्षीय खिलाड़ी अब्दुल समद (Abdul Samad) ने अपने शानदार बल्लेबाजी से दिल जीत लिया है. मध्यप्रदेश के खिलाफ जम्मू कश्मीर के तरफ से पहली पारी में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अब्दुल समद ने कुल 74 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी के बाद से हर कोई अब उनकी तारीफ कर रहा है. अब्दुल समद ने 139 की स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली है.

उनकी इस शतकीय पारी के बाद से ही उनकी तारीफ हो रही है. अब्दुल समद (Abdul Samad) के शतकीय पारी की वजह से ही जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 242 रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया है. अब्दुल समद (Abdul Samad) के तूफानी शतकीय पारी को देखने के बाद से अब सोशल मीडिया क्रिकेट फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कुछ ऐसा है मुकाबला का हाल

मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश की टीम ने पहली पारी में 200 रन बनाए. मध्यप्रदेश की तरफ से हिमांशु मंत्री ने 50 रन, वेंकटेश अय्यर ने 62 रन और सारांश जैन ने 21 रन की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

वहीं जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए. जम्मू कश्मीर की तरफ से सबसे ज्यादा अब्दुल समद (Abdul Samad ) से 103 रन, साहिल लोत्रा ने 38 रन और आबिद मुश्ताक ने 35 रन की शानदार पारी खेली. इस मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज कर रही है और और ख़बर लिखे जाने तक 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें-पहले रोहित ने टीम इंडिया से निकाला, अब रणजी मैचों से भी हुआ बाहर, 24 साल की उम्र में संन्यास लेगा भारत का शोएब अख्तर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki