KKR VS PBKS

KKR VS PBKS :आईपीएल 2024 के सीजन में आज (26 अप्रैल) को सीजन का 42वां मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया. इस मुक़ाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए सैम करन के इस फैसले को गलत साबित किया.

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुनील नरेन और फिल साल्ट की तूफानी पारी की मदद से अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए है. 262 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की शुरुआत भी शानदार रही और टीम ने प्रभसिमरण सिंह (Prabhsimran Singh) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की पारी की मदद से पॉवरप्ले में ही 95 रन ठोक दिए थे. उसके बाद ही सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो नहीं रुके और उन्होंने टीम के लिए तूफानी शतकीय पारी खेली और अंत में शशांक सिंह ने तूफानी पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के द्वारा सेट किए गए 262 रन के टारगेट को 18.4 ओवर में 8 विकेट रहते चेस किया.

Advertisment
Advertisment

KKR VS PBKS : Match Highlights 

KKR VS PBKS

कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी का हाल (1 से 6 ओवर)

  • पारी के पहले ओवर में सैम करन ने मात्र 7 रन दिए.
  • दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंदों पर सुनील नरेन ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया और 13 रन बनाए.
  • हर्षल पटेल के तीसरे ओवर में फिल साल्ट ने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए.
  • पारी के चौथे ओवर में रबादा की गेंदों पर साल्ट और नरेन ने 21 रन हासिल किए.
  • पारी के पांचवे ओवर में सैम करन ने 11 रन दिए.
  • छठे ओवर में सैम करन ने फिल साल्ट का कैच छोड़ा.
  • कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पॉवरप्ले में बिना किसी नुकसान के 76 रन बनाए.

7 से 15 ओवर का हाल

  • राहुल चाहर ने सातवें ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • आठवें ओवर में रबाडा की गेंद पर चौका जड़कर सुनील नरेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • रबाडा ने आठवें ओवर में 22 रन दिए.
  • राहुल चाहर ने पारी के 9वें ओवर में मात्र 13 रन दिए.
  • 10वें ओवर में सुनील नरेन और फिल साल्ट ने 19 रन बनाए.
  • पारी के 11वें ओवर में सुनील नरेन को राहुल चाहर ने 71 के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • हरप्रीत बरार ने पारी के 12वें ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • सैम करन ने पारी के 13वें ओवर में फिल साल्ट को 75 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • पारी के 14वें ओवर में राहुल चाहर ने मात्र 7 रन दिए.
  • हरप्रीत बरार के 15 ओवर में वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसल ने 14 रन हासिल किए.
  • 15 ओवर के अंत में कोलकाता नाईट राइडर्स का टीम स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए लिए थे.

16 से 20 ओवर का हाल

  • पारी के 16वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आंद्रे रसल को 24 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • कागिसो रबाडा ने पारी के 17वें ओवर में मात्र 9 रन दिए.
  • पारी के 18वें में सैम करन की गेंदों पर श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाए.
  • अर्शदीप सिंह ने पारी के 19वें ओवर में श्रेयस अय्यर को 28 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • हर्षल पटेल ने पारी के 20वें ओवर में मात्र 12 रन दिए.
  • कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए.
  • कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज़ों ने अपनी पारी में 22 चौके और 18 छक्के लगाए है.

पंजाब किंग्स की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • पहले ओवर में दुष्मंता चमीरा ने मात्र 8 रन दिए.
  • हर्षित राणा के दूसरे ओवर में प्रभसिमरण ने 2 छक्के लगाए और 14 रन बनाए.
  • पारी के तीसरे में दुष्मंता चमीरा ने 23 रन दिए.
  • अनुकूल रॉय के चौथे ओवर में प्रभसिमरण सिंह ने 12 रन दिए.
  • पारी के पांचवे ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर छक्का लगाते हुए प्रभसिमरण सिंह ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया.
  • पारी के छठे ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने 24 रन हासिल किए लेकिन अंतिम गेंद पर प्रभसिमरण सिंह रन-आउट हो गए.
  • पॉवरप्ले के अंत में पंजाब किंग्स का टीम स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • सुनील नरेन ने 7वें ओवर में मात्र 1 दिए.
  • हर्षित राणा के 8वें ओवर में हर्षित राणा ने 14 रन दिए.
  • पारी के 9वें ओवर में वरुण चक्रबर्ती ने 12 रन दिए.
  • आंद्रे रसल ने पारी के 10वें ओवर में 12 रन दिए.
  • वरुण चक्रबर्ती के 11वें ओवर में 17 रन आए.
  • आंद्रे रसल के 12वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने 24 बनाए.
  • पारी के 13वें ओवर में रोसो को 26 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • सुनील के पारी के 13वें ओवर में मात्र 6 रन दिए.
  • शशांक सिंह और बेयरस्टो ने पारी के 14वें ओवर में 17 रन बनाए.
  • पारी के 15वें ओवर में सुनील नरेन ने मात्र 5 रन दिए.
  • 15 ओवर के अंत में पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन था.

KKR ने रन से मुक़ाबला किया अपने नाम

पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से अपने नाम किया मुक़ाबला

  • हर्षित राणा ने पारी के 16वें ओवर में मात्र 9 रन दिए.
  • जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
  • दुष्मंता चमीरा के 17वें में शशांक सिंह ने 18 रन जड़े.
  • शशांक सिंह ने अंत में 28 गेंदों पर 68 रन की तूफानी पारी खेली.
  • पंजाब किंग्स की टीम ने 18.4 ओवर में 262 रन का ऐतिहासिक चेस पूरा किया.

यह भी पढ़े : ‘स्वीट पॉइजन’ की तरह बर्बाद किया जा रहा रिंकू सिंह का करियर, 2 दिग्गज मिलकर रच रहे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कराने की साजिश!