3 big changes in LSG and 4 in CSK, playing eleven of both the teams is ready for the thorny match.

LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अबतक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं। जबकि बीते रात दिल्ली कैपिटल्स और सनराजइर्स हैदराबाद का मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, 23 अप्रैल को एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है। क्योंकि, इस दिन चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) का मुकाबला खेला जाना है।

अबतक इस सीजन में सीएसके और एलएसजी का 1 मुकाबला खेला जाना है। जिसमें लखनऊ को 8 विकेट से जीत मिली थी। वहीं, 23 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले की हम आज प्लेइंग 11 की बात करेंगे और जानेगें किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

LSG टीम में हो सकते हैं 3 बदलाव

LSG में 3 तो CSK में 4 बड़े बदलाव, कांटेदार मुकाबले के लिए दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई तैयार 1

बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को अब चेपॉक के मैदान पर मुकाबला खेलना है। जिसके चलते लखनऊ टीम अपनी प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव कर सकती है। चेपॉक के मैदान पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है। जिसके चलते टीम के कप्तान केएल राहुल अपनी टीम में अनुभवी स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा को टीम में शामिल कर सकते हैं।

जबकि मैट हेनरी की जगह नवीन उल हक का मौका मिल सकता है। जबकि तीसरा बड़ा बदलाव टीम यश ठाकुर को बाहर करके कर सकती है और ठाकुर की जगह युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को मौका मिल सकता है।

CSK में हो सकते हैं 4 बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ के खिलाफ करारी हार मिली थी। जिसके चलते टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 23 अप्रैल को खेले जाने वाले लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव कर सकते हैं। सीएसके इस मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज महेश थीक्षणा को शामिल कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि दीपक चाहर की जगह टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। बता दें कि, युवा खिलाड़ी समीर रिजवी अबतक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते उनकी जगह शेख रशीद को मौका मिल सकता है। जबकि इस मुकाबले में डेरिल मिचेल की भी टीम में वापसी हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

LSG: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव।

CSK: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना।

Also Read: अर्जुन को मौका, राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस की इलेवन में 3 बड़े बदलाव, बेबी मलिंगा को भी जगह