3 Indian players who can single-handedly win the Man of the Match award to Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला खेलेगी। ये मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाना है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगा। इस महामुकाबले में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी पाकिस्तान पर भारी पड़ सकते हैं और साथ ही साथ इस मैच में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब भी जीत सकते हैं। आइये जानते हैं, उन 3 खिलाड़ियों के बारे में।

विराट कोहली

इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का है, जो पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब अपने नाम कर सकते हैं। कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उनका इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

Advertisment
Advertisment

कोहली ने पाकिस्तान (Pakistan)  के खिलाफ अब तक कुल 23 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक की मदद से कुल 1024 रन बनाए हैं, जिसमे 183 उनका बेस्ट स्कोर है। कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर पाकिस्तान को धूल चटाने की हिम्मत रखते हैं।

हार्दिक पांड्या

इस लिस्ट में दूसरा नाम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का है, जो पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब अपने नाम कर सकते हैं। हार्दिक भी पाकिस्तान के खिलाफ अकेले दम पर भारत को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं।

हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 206 रन बनाने के साथ 16 विकेट चटकाए हैं। हार्दिक ने 76 रन की शानदार पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। उनकी ये पारी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की है। हार्दिक इस मैच में गेंद के साथ बल्ले से भी धमाल मचा सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में तीसरा नाम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है,जो पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब अपने नाम कर सकते हैं। बुमराह का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए हैं।

Advertisment
Advertisment

बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 8 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किये हैं। बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो कब मैच का रुख बदल देंगे। इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में वो इस मैच में धमाल मचा सकते हैं।

ये भी पढें : पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-1 बॉलर मोहम्मद सिराज को बाहर कर इस पर्ची खिलाड़ी को मौका दे रहे रोहित शर्मा