इन 3 कारणों की वजह से रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को बनाना चाहिए था टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि बात करें टीम इंडिया की तो 5 जून को टीम अपना पहला ग्रुप मुकाबला आयरलैंड के साथ खेलेगी।

बता दें कि, बीसीसीआई ने यह साफ़ कर दिया है कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तन बनाया जाएगा। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, इन 3 कारणों की वजह से रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को बनाना चाहिए था टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का कप्तान।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma नहीं हार्दिक बनने चाहिए थे कप्तान,ये हैं 3 मुख्य कारण

इन 3 कारणों की वजह से रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को बनाना चाहिए था टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान 2

1. पिछले एक साल से कप्तानी कर रहे थे हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले में हारी थी। जिसके बाद से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी नहीं कर रहे थे और पिछले एक साल से ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। इस दौरान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

हार्दिक पांड्या ने साल 2022-23 में 16 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। जिसमें टीम को 10 मैचों में जीत मिली है। जबकि पिछले 1 साल से हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम में टीम इंडिया की एक नई टी20 टीम भी बनाई थी, जोकि लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी।

2. आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने की बेहतरीन कप्तानी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस टीम ने अपने खेमे में शामिल किया और टीम का कप्तान बनाया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात आईपीएल 2022 में टेबल टॉपर रही थी और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

Advertisment
Advertisment

जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2023 में भी गुजरात टेबल टॉपर रही थी और फाइनल में लगातार 2 बार जगह बनाने में सफल रही। हालांकि, आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ट्रॉफी जीत नहीं पाई थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन पांड्या की कप्तानी में बेहतरीन रहा था।

Rohit Sharma से रहा है बेहतर प्रदर्शन

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार बल्लेबाजी किए थे। रोहित शर्मा का पिछले 2 साल से टी20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार्दिक पांड्या ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक भी लगाया था।

Also Read: ब्रेकिंग: BCCI ने ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, अब पाई-पाई को मोहताज होगा युवा क्रिकेटर