5 reasons why RCB is sure to win IPL 2024, for these reasons Kohli should be handed the trophy already

RCB: आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और आईपीएल 2024 (IPL 2024) इसका 17वां सीजन होने जा रहा है। लेकिन अभी तक एक भी बार विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है।

हालांकि, अब इतिहास बदल सकता है और काफी हद तक उम्मीदें हैं कि इस साल किंग कोहली की टीम आरसीबी (RCB) ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए उन्हीं 5 कारणों के बारे में जानते हैं, जिसे आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का चैंपियन बनना तय माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

इन 5 कारणों की वजह से RCB जीत सकती है ट्रॉफी

5 reasons why RCB is sure to win IPL 2024, for these reasons Kohli should be handed the trophy already

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो सकता है, जिसके लिए सभी टीमें जल्द ही अपनी तैयारी शुरू करने वाली हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के अलावा बाकि टीमों के चैंपियन बनने के आसार काफी कम हैं।

बैंगलोर के चैंपियन बनने के कारणों के बारे में जानकर आप भी यही कहेंगे कि बिना ज्यादा समय गंवाए कोहली की टीम को ट्रॉफी थमा देनी चाहिए। तो आइए एक-एक करके जानते हैं कि आखिर वो 5 कारण क्या है, जिस वजह से विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।

मजबूत बैटिंग लाइनअप

अब तक खेले गए ज्यादातर आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हार का कारण उनकी बल्लेबाजी रही है। दरअसल, आरसीबी (RCB) का टॉप आर्डर आज से ही नहीं बल्कि शुरू से ही मजबूत रहा है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli), एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे खिलाड़ी खेलते थे। लेकिन ज्यादातर मौकों पर आरसीबी का मिडिल आर्डर फ्लॉप ही रहता है। जिस वजह से टॉप आर्डर बल्लेबाजों की सारी मेहनत बेकार चली जाती है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा ही हाल आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में भी देखा गया था। हालांकि इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मिडिल आर्डर में कई स्टार खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जिनमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar), विल जैक्स (Will Jakes) और कैमरन ग्रीन (Cameron Green) का नाम शामिल है। और ये सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में भी काफी अच्छे लय में हैं, जिससे बैंगलोर के चैंपियन बनने के काफी आसार हैं।

किंग कोहली का फॉर्म में होना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2023 बेहद ही शानदार रहा था, जहां उन्होंने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे। और साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले थे।

अपने इसी फॉर्म को जारी रखते हुए किंग कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल जीता सकते हैं। कोहली के बल्ले से साल 2016 आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन निकले थे और उनकी टीम फाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अपनी पिछली गलती से सीख लेते हुए आरसीबी (RCB) फाइनल में जीत दर्ज कर सकती है।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार

कई बार ऐसा देखा गया है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक परफेक्ट प्लेइंग 11 के ना होने की वजह से मुकाबला गंवा देती है। लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। चूंकि इस सीजन उनके प्लेइंग 11 में दो वर्ल्ड क्लास ऑल राउंडर्स की एंट्री होने वाली है। जोकि कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं।

दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं और साथ ही दोनों खिलाड़ियों का फॉर्म भी इस समय टॉप क्लास है। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलते हुए ग्रीन ने 16 मैचों में 1 शतक के साथ 452 रन बनाए थे।

साथ ही उन्होंने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया था। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक जड़ा है, जिससे आप उनके फॉर्म का अंदाजा लगा सकते हैं। इस दौरान मैक्सी ने एक शतक भारत के खिलाफ ही भारतीय सरजमीं पर लगाया था।

घातक तेज गेंदबाजों की टीम में एंट्री

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खेमें में आईपीएल 2024 से पहले दो सबसे घातक तेज गेंदबाजों की एंट्री हुई है, जोकि किसी भी पल मैच का रुख बदल सकते हैं। उनमें लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) और अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) का नाम शामिल है।

ये दोनों वहीं गेंदबाज हैं, जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, फाइनल में उसे एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इनकी एंट्री से आरसीबी (RCB) की गेंदबाजी काफी मबजूत हो गई है।

टी20 के तमाम दिग्गजों का टीम में होना

मालूम हो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खेमें में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें टी20 क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है। और अपने इसी अनुभव के बदौलत वह सभी खिलाड़ी आरसीबी को उसकी पहली ट्रॉफी जीता सकते हैं।

इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमें में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो लगातार टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं। जिस वजह से उन्हें टी20 मैचों का काफी अनुभव है। और उनका यह अनुभव टीम की जीत का सबसे बड़ा सहारा बन सकता है।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने केवल 3 बार ही फाइनल का सफर तय किया है। बैंगलोर ने सबसे पहले साल 2009 सीजन में फाइनल का सफर तय किया था, जहां उसे डेक्कन चार्जर्स से हार का सामना करना पड़ा था।

उसके एक सीजन बाद यानी आईपीएल 2011 में आरसीबी ने फिर फाइनल में एंट्री मारी थी। लेकिन वहां उसे चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बैंगलोर ने साल 2016 आईपीएल फाइनल में हैदराबाद से हार का स्वाद चखा था।

आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन और सौरव चौहान।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, राजकोट टेस्ट मैच से बाहर हुए ये 6 खिलाड़ी, सीरीज के बाकी मैच खेलना भी संदिग्ध