5 reasons why Team India should go to Pakistan to play Champions Trophy 2025

दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएगा

बता दें कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाती है, तो इससे दोनों देशों को काफी ज्यादा फायदे होंगे। उसमें सबसे बड़ा फायदा दोनों देशों के रिश्तों के सुधार से होगा। साथ ही दोनों देशों के मैच को देखने के लिए पूरी दुनिया इंतज़ार करती है, ऐसे में दोनों देश अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अगर एक बार दोनों देशों के रिश्ते में सुधार आ गई, तो उसके बाद भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी देखने को मिल सकती है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अंतिम द्विपक्षीय सीरीज साल 2013 में खेली गई थी, जिसके लिए पाक टीम ने भारत दौरा किया था। हालांकि, उस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अब देखना होगा कि बीसीसीआई का आखिरी फैसला क्या रहता है। चूंकि उसकी मौजूदा नीतियों को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन करीब 70% भारतीय ऐसा चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच सीरीज खेली जाए और साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरा करे। वहीं, भारत ने 2008 में एशिया कप के लिए आखिरी बार धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान का दौरा किया था।

नोट: रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल सकती है भारतीय टीम

अब कारण से इतर होकर बात करें, तो हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था, जिस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया की कमान एक बार फिर उन्हें ही सौंप सकती है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में अपने शुरुआती सभी मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की थी।

ऐसे में अगर वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को लीड करेंगे, तो भारतीय टीम ट्रॉफी जीत सकती है। टीम इंडिया ने अंतिम बार साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की थी, जहां उसने फाइनल मुकाबले में क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड टीम (England Team) को मात दी थी।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हरा न्यूजीलैंड ने WTC फाइनल में जगह की पक्की, भारत नहीं इस टीम से होगी खिताबी भिड़ंत

Advertisment
Advertisment