5 reasons why Team India should go to Pakistan to play Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan) की मजेबानी में पाकिस्तान में होने वाला है। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के शख्त नीतियों की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का पाकिस्तान जाना काफी हद तक संभव नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कराना पड़ सकता है। जिसका हालिया उदाहरण एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में देखा गया था।

दरअसल, एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान में ही होना था, लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके चलते अंत में पाक बोर्ड को इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कराना पड़ा था। जहां इंडियन टीम ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। मगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत को बिना किसी दिक्क्त पाकिस्तान जाने के लिए राजी हो जाना चाहिए, जिसके 5 बड़े कारणों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इन 5 वजहों से भारत को Champions Trophy 2025 के लिए जाना चाहिए पाकिस्तान

5 reasons why Team India should go to Pakistan to play Champions Trophy 2025

आईसीसी इवेंट होना की वजह से

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत को पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए, उसमें सबसे बड़ा कारण चैंपियंस ट्रॉफी का एक आईसीसी इवेंट होना है। बता दें कि एशिया कप का आयोजन एशियन क्रिकेट कॉउंसिल द्वारा किया जाता है, जोकि केवल एशिया में क्रिकेट को देखता है और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन कराता है।

लेकिन जब आईसीसी (ICC) की बात होती है, वह क्रिकेट को वर्ल्ड वाइड देखता है और ऐसे में आईसीसी इवेंट होने के बाद भी भारत का पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाने से मना करना भारत की छवि को बेकार कर सकता है। साथ ही हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने भी भारतीय दौरा किया था। ऐसे में क्रिकेट को सर्वोपरि रखते हुए बीसीसीआई को पाकिस्तान जाने का फैसला जरूर करना चाहिए।

अपना बदला पूरा कर सकती है टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम को साल 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाती है, तो उसके पास साल 2017 में मिली हार का बदला लेने का एक सुनहरा मौका होगा।

Advertisment
Advertisment

साथ ही पाक टीम को उनके ही घर में घुसकर मारने का एक अलग ही मजा है। मालूम हो की भारतीय टीम ने अंतिम बार साल 2008 में पाकिस्तान सरजमीं पर पाकिस्तान टीम के साथ मैच खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।