5 slowest hundreds in IPL history, when batsmen forgot the benefit of the team and became selfish for their century

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक कुल 16 सीजन खेले जा चुकें हैं और 22 मार्च से 17वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 19वें मैच में इस सीजन का पहला शतक देखने को मिला। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) शतक जड़ने के बाद अब जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।

क्योंकि, उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। जबकि ऐसा पहली बार आईपीएल में नहीं हुआ है जब कोई खिलाड़ी अपने शतक को ज्यादा तवज्जो दिया है और टीम को भूलकर केवल अपने शतक के लिए खेला है। वहीं, आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ी के बार में बात बताएंगे। जिन्होंने आईपीएल में सबसे धीमा शतक लगाया है।

Advertisment
Advertisment

IPL इतिहास के 5 सबसे स्लो हंड्रेड

IPL इतिहास के 5 सबसे स्लो हंड्रेड, जब बल्लेबाज टीम का फायदा भूल, अपने शतक के लिए हो गए स्वार्थी 1

विराट कोहली (Virat Kohli)

जबकि अब इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और आईपीएल के इतिहास का पहला सबसे धीमा शतक जड़ा।

कोहली ने अपनी पारी में कुल 72 गेंद खेली और इस दौरान उन्होंने 113 रन बनाए। कोहली ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए। हालांकि, कोहली के शतक के बाद भी आरसीबी यह मुकाबला जीत नहीं पाई और टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कोहली अब आईपीएल में सबसे धीमा शतक जड़ने की सूचि में पहले स्थान पर हैं।

मनीष पांडे (Manish Pandey)

आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे धीमा शतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से ही साल 2009 में आया था। आपको बता दें कि, आईपीएल 2009 में स्टार खिलाड़ी मनीष पांडे आरसीबी टीम की तरफ से खेलते थे और उन्होंने आईपीएल के दूसरे सीजन में 67 गेंदों में शतक लगाया था।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे धीमा शतक है। मनीष पांडे ने अपना शतक पूरा करने के लिए कुल 67 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए थे। मनीष पांडे अपनी इस पारी में 73 गेंद में 114 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने यह पारी साल 2009 की चैंपियन टीम डेक्कन चार्जेर्स के खिलाफ खेला था।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का है। सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हुए साल 2011 में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया था। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने यह शतक 66 गेंदों में पूरा किया था। मुंबई इंडियंस और कोच्ची टस्कर्स केरला के बीच खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 66 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

जोस बटलर (Jos Buttler)

वहीं, इस लिस्ट में चौथा नाम राजस्थान रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का है। आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 66 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बटलर ने इस पारी में 68 गेंद में 100 रन बनाए थे और उन्होंने इस दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

डेविड वार्नर (David Warner)

जबकि इस लिस्ट में पांचवा नाम डेविड वार्नर का है। बता दें कि, साल 2010 में डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा था और उन्होंने इस सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 66 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। इस पारी में वार्नर ने 69 गेंदों में 107 रन बनाए थे। इस पारी में वार्नर ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

Also Read: लगातार 4 मैचों में फ्लॉप होकर यशस्वी जयासवाल की टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी, अब ये खतरनाक युवा रोहित के साथ करेगा ओपनिंग