Krunal Pandya-Mayank Yadav get a chance, Shubman Gill out, 15-member Team India declared for T20 World Cup

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिस टीम में कई चौंकाने वाले नाम देखने को मिल रहे हैं। उस टीम में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी शामिल किया गया है।

लेकिन मॉर्डर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए किन-किन खिलाड़ियों को चुना गया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम आई सामने

Krunal Pandya-Mayank Yadav get a chance, Shubman Gill out, 15-member Team India declared for T20 World Cup

1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की जो 15 सदस्यीय टीम सामने आई है उसका ऐलान पूर्व भारतीय विकेटकीपर और मौजूदा समय के स्टार कमेंट्रेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) द्वारा किया गया है। दरअसल, इस समय कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं, जिस बीच मांजरेकर ने भी अपनी टीम चुन ली है।

हालांकि मांजरेकर की टीम अन्य सभी एक्सपर्ट्स की टीम की तुलना में काफी अजीबोगरीब है। चूंकि उन्होंने न ही शुभमन गिल, न ही विराट कोहली (Virat Kohli), न ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और न ही शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका दिया है। इन सभी के जगह उन्होंने क्रुणाल पांड्या और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

Advertisment
Advertisment

मांजरेकर ने दिया आईपीएल 2024 में कई स्टार्स को मौका

बता दें कि संजय मांजरेकर ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनमें मयंक यादव, आवेश खान, हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में उपकप्तान पद की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) को दी है, जोकि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। मालूम हो कि आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 1 मई तक किये जाने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: RCB और मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान को मौका, रोहित-कोहली बाहर, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए यंगिस्तान टीम घोषित!