Aakash Chopra told, who should be Rohit Sharma's opening partner in T20 World Cup, Gill or Yashasvi

Aakash Chopra: भारतीय टीम (Team India) के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जोड़ीदार की घोषणा कर दी है। इस दौर में दो खिलाड़ियों के बीच होड़ मची है।

वनडे विश्वकप 2023 में रोहित के जोड़ीदार के रुप में पहली पसंद रहे शुभमन गिल(Shubman Gill) और विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोनों के पास टी- 20 की टीम में शामिल होने का मौका है।

Advertisment
Advertisment

पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि दोनों की लड़ाई में एक खिलाड़ी काफी आगे निकल चुका है। आइए जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ? जो आसानी से टीम में जगह बना लेंगे।

गिल से आगे निकले जयसवाल

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जयसवाल ने सलामी बल्लेबाज की लड़ाई में गिल से आगे हैं। दो घोड़ों की दौड़ में यशस्वी आगे हैं। गिल को पहले मैच में खिलाया गया।

यशस्वी को आखिरी दो मैचों में ओपनिंग करने के लिए कहा गया था। उन्हें सुपर ओवर में भी भेजा गया था। जिस तरह से यशस्वी बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं।-

”भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अगर जायसवाल आईपीएल 2024 के पहले कुछ मैचों में इसी तरह खेलते हैं तो वह दौड़ जीत जाएंगे। गिल को भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह पाने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी होगी।”

विराट को टी-20 में ओपन करनी चाहिए

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा मेरी नजर में टी-20 में विराट कोहली के लिए ओपनिंग सबसे अच्छी जगह है। लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें नंबर 3 पर खिलाने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा अफगानिस्तान श्रृंखला से पहले, पार्थिव पटेल और  मैनें कहा था कि विराट को टी-20 में ओपन करना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है  कोहली नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे।

चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा इस सीरीज से स्पष्ट हो गया है कि विराट कोहली तीन नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि उन्होंने मैनेजमेंट से आग्रह किया है कि विराट से टी-20 में ओपन ही करवाएं।

अफगानिस्तान सीरीज में यशस्वी का प्रदर्शन

आपको बता दें हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने दो पारियों में 180 की घातक स्ट्राइक रेट के साथ 72 रन बनाए। वहीं गिल को एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 191.67 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए।

यह भी पढ़ेंःIPL 2024 से पहले धोनी का संन्यास का फैसला, अब इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट