David Warner
David Warner

David Warner: बीते कुछ क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं, भले ही कुछ समय से खेल के स्तर में सुधार देखने को मिला हो लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हाल ही में खबर आई थी कि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को विराम लगाने का फैसला किया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी क्रिकेट प्रेमी बहुत ही जायद मायूस हो गए हैं और कई समर्थकों ने तो यहाँ तक कहा है कि, वार्नर जल्द से जल्द अपने संन्यास से वापस आएं और देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलें।

डेविड वार्नर (David Warner) के अलावा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेविड वार्नर (David Warner) और डीन एल्गर (Dean Elgar) के संन्यास की खबर से क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम मायूस हो गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के संन्यास की खबर को सुनने के बाद समर्थकों की स्थिति सामान्य हुई ही थी कि, एक और दिग्गज ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

Aaron Finch ने किया सन्यास का ऐलान

Aaron Finch
Aaron Finch

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन ये फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बढ़ चड़कर हिस्सा लेते थे। एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है, दरअसल बात यह है कि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा थे और इन्होंने इस सीजन के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट न खेलने का फैसला किया है।

एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कहा कि, “बीबीएल का यह सफर मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ समय में से एक रहा है और मुझे यहाँ पर बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। मैंने अपने पूरे करियर में एक ही क्लब की तरफ से खेला है और मुझे इस बात का गर्व है।”

कुछ ऐसा है Aaron Finch का क्रिकेट करियर

अगर बात करें एरॉन फिंच के टी 20 क्रिकेट करियर के बारे में तो वो टी 20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। एरॉन फिंच ने अपने करियर में खेले गए 386 टी 20 मैचों की 379 पारियों में 33.70 की औसत और 138.75 के स्ट्राइक रेट से 11458 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 8 शतकीय और 77 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत के T20 World Cup मैचों की तारीख आई सामने, 9 जून को होगा पाकिस्तान से सामना, इन 3 कमजोर टीम से भी होगी जंग

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...