After IPL 2024, not Dhoni but this 42 year old player will announce his retirement, now he has become a burden on the team

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज आज (22 मार्च) से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) खेलते दिखाई देंगी। इस आईपीएल सीजन को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं और साथ ही कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह सीजन एम एस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है मगर ऐसा होने की संभावनाएं काफी कम हैं।

हां, मगर उनकी जगह एक अन्य खिलाड़ी जरूर संन्यास ले सकता है, जोकि जल्द ही 42 साल का होने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो संन्यास ले सकता है।

Advertisment
Advertisment

आज से शुरू होगा IPL 2024

After IPL 2024, not Dhoni but this 42 year old player will announce his retirement, now he has become a burden on the team

आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज आज से होने जा रहा है और इसके पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होने वाला है।

इस आईपीएल सीजन को लेकर सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और उनका एक्साइटेड होना भी लाजमी है। मगर फैंस को अपने चहीते एम एस धोनी के संन्यास का भी डर सता रहा है। हालांकि फैंस को डरने की कोई जरुरत नहीं हैं।

क्या एम एस धोनी लेंगे संन्यास?

दरअसल, एम एस धोनी की उम्र 42 साल हो गई है और साथ ही बीते कुछ सीजन से उन्हें खेलने भी समस्या हो रही है, जिस वजह से फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वह इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मगर ऐसा होनी की संभावनाएं काफी कम हैं। चूंकि अपना वर्कलोड कम करने के लिए उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बड़े ही आसानी से एक-दो सीजन और खेल सकते हैं। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के 41 वर्षीय सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा (Amit Mishra) संन्यास ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

अमित मिश्रा ले सकते हैं संन्यास

आईपीएल इतिहास के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में शुमार अमित मिश्रा की उम्र 41 साल हो गई है और वह पहले की तुलना कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बीते सीजन उन्होंने 7 मैचों में केवल 7 विकेट ही चटकाए थे। साथ ही अगले साल मेगा ऑक्शन होने की वजह से एलएसजी उन्हें पहले ही रिलीज कर देगी, जिसके बाद शायद ही कोई टीम उनपर बोली लगाएगी। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वह इसी सीजन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

अमित मिश्रा का आईपीएल करियर

भारतीय टीम के लिए 68 मैचों में 156 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 161 मैचों में 173 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 17 रन देकर 5 विकेट रहा है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: क्या पंजाब ने जितेश शर्मा को बना दिया हैं कप्तान? जानें क्यों ट्रॉफी फोटोशूट में नहीं दिखे शिखर धवन