It has been decided only after 42 matches of IPL, this player will become 'Man of the Tournament', there is no competition even far away

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक सिर्फ 42 मैच ही खेले गए हैं और यह टूर्नामेंट अभी करीब 1 महीना और चलने वाला है। चूंकि इसका फाइनल 26 मई को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही यह तय हो गया है कि आखिर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट कौन बन सकता है। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने के आसार सबसे ज्यादा हैं।

यह खिलाड़ी बन सकता है प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट

It has been decided only after 42 matches of IPL, this player will become 'Man of the Tournament', there is no competition even far away

Advertisment
Advertisment

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) की समापत्ति 26 मई को होगी, जिसमें अभी 1 महीने का समय बाकि है। लेकिन उससे पहले ही प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने वाले खिलाड़ी की तस्वीर साफ होते दिखाई दे रही है। यानी उस खिलाड़ी का अनुमान लगाया जा सकता है, जो इस अवॉर्ड को जीत सकता है।

अभी तक के मैचों के अनुसार जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बन सकता है वह कोई और नहीं बल्कि कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दिग्गज ऑल राउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) हैं। चूंकि इस सीजन वह अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं।

सुनील नरेन को मिल सकता है प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड

बता दें कि सुनील नरेन ने इस सीजन अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 44.63 की औसत और 184.02 के स्ट्राइक रेट से 357 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 6.96 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए हैं। यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार समझा जा रहा है।

हालांकि उनके साथ ही इस रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के विराट कोहली (Virat Kohli) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी हैं रेस में शामिल

मालूम हो कि सुनील नरेन के अलावा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट की रेस में किंग कोहली और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। विराट कोहली ने इस सीजन अब तक 9 मैचों में 61.43 की औसत और 145.76 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 6.37 की बेहतरीन इकोनॉमी से रन देकर 13 विकेट लिए हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब किसके नाम रहता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. IPL के बीच अफगानी क्रिकेटर ने मचाई तबाही, 25 गेंदों पर ठोका शतक, गेल-डिविलियर्स को छोड़ा पीछे